इंदौर
शोक संदेश : पालीवाल समाज की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती शकुंतलादेवी दवे का निधन
Paliwalwani![शोक संदेश : पालीवाल समाज की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती शकुंतलादेवी दवे का निधन शोक संदेश : पालीवाल समाज की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती शकुंतलादेवी दवे का निधन](https://cdn.megaportal.in/uploads/1124/1_1732181339-condolence-message-death-of.jpg)
इंदौर। पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती शकुंतलादेवी पति स्व.श्री बंसीलालजी दवे (ग्राम बामन टुकड़ा) का आज दिनांक 21 नवंबर 2024 गुरुवार को निधन हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 21 नवंबर 2024 गुरुवार को शाम 4:30 बजे निज निवास 86 रुकमणि नगर छोटा बांगड़दा रोड से रामबाग मुक्तिधाम जाएगी।
आप ओमप्रकाश दवे, विष्णु दवे की पूजनीय माताजी एवं हिमांशु दवे, प्रियंका दवे, वैष्वी दवे, यश्वी दवे की दादीजी थी. उपरोक्त जानकारी पालीवाल वाणी को सचिन व्यास ने दी.