इंदौर
अस्थि संचय : पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री मोहनलाल व्यास का अस्थि संचय कल
Paliwalwaniइंदौर : पालीवाल ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री मोहनलाल जी व्यास (ग्राम. खाँखला) का दिनांक 19 अगस्त 2022 शुक्रवार को आकस्मिक निधन हो गया हैं, जिनका अस्थि संचय 22 अगस्त 2022 सोमवार को सुबह 7 बजे निज निवास रामनगर, मुसाखेड़ी इंदौर एवं 7:30 बजे रामबाग मुक्तिधाम पर रखा गया है.
आप सर्वश्री गहरीलाल व्यास के बड़े पिताजी एवं नारायणलाल व्यास, प्रकाश व्यास के पूजनीय पिताजी तथा पंकज व्यास, नरेश व्यास, संदीप, करण व्यास के दादाजी थे. उक्त जानकारी श्री वासुदेव पुरोहित एवं मोनिका व्यास ने पालीवाल वाणी को दी.