देश-विदेश
खुशखबरी : अब LPG सिलेंडर मिलेगा 300 रुपये सस्ता, जल्द ही अपने आधार कार्ड को खाते से कर ले लिंक वरना नहीं ले पाएंगे लाभ
Paliwalwani
बढ़ते एलपीजी गेस सिलिंडर के दामो ने आम आदमी के बजट को हिलाकर रख दिया है| बढती कीमतों की वजह से लोग काफी परेशान हो गए है और जो लोग बचत कर रहे थे उसमे भी काफी कमी आ गई है| ऐसे में एक अच्छी खबर सामने आ रही है| अब एलपीजी गेस सिलिंडर पर 300 रुपये तक की सब्सिडी मीलने जा रही है| मिडिया रिपोर्ट की खबर के मुताबिक अब एलपीजी गेस सिलिंडर पर मिलने वाली सब्सिडी की रकम बढ़ा दी गई है| अब एलपीजी गेस सिलिंडर के उपभोक्ताओ को 300 रुपये प्रति सिलिंडर की सब्सिडी मिलने वाली है| कुछ महीनो पहले एलपीजी गेस सिलिंडर 594 रुपये में मिल रहा था जो कुछ ही महीनो में 884 रुपये हो गया था| इस बढ़ोतरी के चलते कई लोग परेशान हो गए थे|
यह भी पढ़े : Share Market : 6 महीने में 1 लाख के बन गए 16 लाख, क्या आपने खरीदा ये शेयर?
एस फैसले की वजह से अब कई लोगो को इससे फायदा मिलने जा रहा है| अब आपको फिर से एलपीजी गेस सिलिंडर 550 से 600 रुपये के बिचमे मिलने जा रहा है| पिछले कुछ समय से एलपीजी के दाम बढ़ते ही जा रहे थे| जिसके चलते आम लोग बहोत परेशान थे| केंद्र सरकार ने लोगो की परेशानी दूर करने के लिए यह बहोत बड़ा फैसला लिया है| कुछ समय पहले लफ सब्सिडी केवल 15 से 20 रुपये प्रति सिलिंडर तक किहि रह गई थी|
यह भी पढ़े : SBI दे रहा है शानदार मौका : हर महीने होगी 60 हजार रुपए की कमाई, जानें कैसे?
उज्ज्वला योजना के लाभार्थी और घरेलु एलपीजी उपभोक्ताओ को अलग अलग सब्सिडी मिल रही है| अगर हम उज्ज्वला योजना के लाभार्थियो की बात करे तो पहले इन लाभार्थियो को 174.86 रुपये की सब्सिडी मिल रही थी, जिनको अब 312.48 रुपये की सब्सिडी मिलेगी| घरेलु एलपीजी गेस लाभार्थियो को पहले 153.86 रुपये सब्सिडी मिल रही थी जो बढ़कर 291.48 रुपये हो गई है| 300 रुपये की सब्सिडी पाने के लिए जो एकाउंट एलपीजी कनेक्शन के साथ लिंक है उस एकाउंट में आपको आपका आधार कार्ड लिंक करवाना है| लिंक करवाने के बाद आप आसानी से यह सब्सिडी का लाभ उठा सकोंगे| अगर आपने नहीं किया है तो जल्द ही अपने एकाउंट के साथ अपना आधार कार्ड लिंक करवा दे|