Breaking News
39 साल की भाभीजी के पति को लोगों ने किया ट्रोल, तो झल्ला उठीं अभिनेत्री, बोलीं- दो तलाक हुए तो क्या, मैं भी तो... इंदौर के मिल मजदूरों के लिए खुशखबरी : 16 साल का इंतजार हुआ खत्म, इस दिन मिलेंगे 425 करोड़ रुपए Sam Bahadur movie Star Cast : ‘सैम बहादुर’ के लिए विक्की कौशल ने लिए करोड़ों, फातिमा सना शेख को मिली महज इतनी फीस काल भैरव जयंती विशेष : कब है काल भैरव जयंती?, जानें तिथि, महत्व, कैसे प्रकट हुआ भगवान शिव का ये रौद्र रूप, काल भैरव कथा 2024 राशिफल : बृहस्पति होंगे मार्गी, इन तीन राशियों के लिए जबरदस्त होगा नया साल, चमक उठेगी किस्मत
Friday, 01 December 2023

देश-विदेश

सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें : 13 विधायकों का टिकट कांग्रेस के लिए क्यों बनी जंजाल? राहुल-प्रियंका तेलंगाना के रामप्पा मंदिर पहुंचे

19 October 2023 10:28 AM Paliwalwani
विधायकों,बीजेपी,गहलोत,बोले,सरकार,लोगों,सेंटर,दिल्ली,राज्यपाल,कांग्रेस,मुख्यमंत्री,निर्दलीय,पार्टी,आरक्षण,ओबीसी,big,news,country,states,morning,ticket,13,mlas,become,problem,congress

1. PM मोदी 511 स्किल डेवलपमेंट सेंटर का इनोग्रेशन करेंगे, ये महाराष्ट्र के 34 जिलों में बने; हर सेंटर पर 100 युवाओं को ट्रेनिंग मिलेगी.

2. बीजेपी की दूसरी लिस्ट से पहले दिल्ली में मीटिंग, जेपी नड्डा के आवास पर बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक, गृह मंत्री अमित शाह भी हुए शामिल.

3. राहुल-प्रियंका तेलंगाना के रामप्पा मंदिर पहुंचे, चुनावी रोड शो के बाद जनसभा की; राहुल बोले- केसीआर ने घोटालों की लाइन लगा रखी है.

4 गेहूं की MSP 150 रुपए बढ़कर 2,275 रुपए/ क्विंटल हुई, सरकार ने रबी की 6 फसलों के समर्थन मूल्य में बढ़ोत्तरी की.

5. IAF: ब्रह्मोस एयर-लॉन्च वर्जन मिसाइल का सफल परीक्षण; 1500 किमी से भी अधिक दूरी से दुश्मनों को बनाएगी निशाना.

6. पंजाब: नितिन गडकरी आज फहराएंगे देश का सबसे ऊंचा तिरंगा, पाकिस्तान तक दिखाई देगा,यह तिरंगा अटारी सीमा पर स्थापित किया गया है,इसकी ऊंचाई 418 फुट है.

7. दो राज्यों के राज्यपाल बदले, झारखंड के पूर्व CM रघुबर दास ओडिशा के राज्यपाल बनाए गए; इंद्रसेना रेड्डी को त्रिपुरा की जिम्मेदारी.

8. समलैंगिक विवाह पर सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला LGBTQ अधिकारों के लिहाज़ से साबित होगा मील का पत्थर, पड़ेगा दूरगामी प्रभाव.

9. राजस्थान में कांग्रेस के करीब 100 उम्मीदवारों की पहली सूची कभी भी जारी हो सकती है. जयपुर से लेकर दिल्ली तक दावेदारों की धड़कनें तेज है. इसी बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के एक बयान ने सियासी सरगर्मी बढ़ा दी है. गहलोत ने ऑपरेशन लोटस का जिक्र करते हुए 101 विधायकों के पक्ष में बयान दिए.

10. राजस्थानः13 विधायकों का टिकट कांग्रेस के लिए क्यों बनी जंजाल? सबसे ज्यादा संकट निर्दलीय और बीएसपी से आए विधायकों पर है. अशोक गहलोत निर्दलीय विधायकों के टिकट काटे जाने के खिलाफ हैं. गहलोत का तर्क है कि इन सबने सरकार बचाई है.

11. हनुमान बेनीवाल ने पुलिस को कहा 'गेट आउट', बोले- डरना नहीं है, लोकतंत्र में चुनाव हम लड़ेंगे, एसडीएम और थानेदार नहीं.

12. मध्य प्रदेश BJP में टिकट बंटवारे को लेकर नाराज हुईं उमा भारती? कहा, '...किरदार का गाजी बन न सका.

13. उमा भारती सीधे-सीधे पार्टी के बड़े नेताओं पर ताने मार रही है. महिला आरक्षण के भीतर ओबीसी वर्ग की महिलाओं को अलग से आरक्षण का प्रावधान न होने को लेकर वे पहले से नाराजगी दिखा चुकी है. अब पार्टी की टिकटों में ओबीसी महिलाओं को पर्याप्त प्रतिनिधित्व न मिलने से उनकी नाराजगी बढ़ गई है.

14. कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने बुधवार को बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि उन्हें पता है कि हमारी सरकार को अस्थिर करने के लिए बीजेपी की एक टीम सक्रिय है.

15. डीके शिवकुमार ने कहा, ‘‘हां, हम इससे अवगत हैं. सभी विधायक मुझे और मुख्यमंत्री को पूरी जानकारी दे रहे हैं कि कौन-कौन उनसे मिल रहा है. वे हमें बता रहे हैं कि उन्हें बीजेपी की ओर से क्या पेशकश की जा रही है.’’ उन्होंने आगे कहा कि वह अगले विधानसभा सत्र के दौरान विधायकों से इसका खुलासा करायेंगे.

16. नवरात्र के चलते वैष्णो देवी में भक्तों की भीड़, पहले 3 दिन में 1.27 लाख श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे.

17. तमतमाए इजरायल को बाइडन की सलाह, वैसी गलती न दोहराए जैसी अमेरिका ने 9/11 के बाद की थी.

18. हमास का इंडियन मीडिया को पहला इंटरव्यू, ओसामा हमदान बोले- जंग बढ़ी तो पूरी दुनिया में फैलेगी, भारत हमारा साथ दे.

19. 12 दिनों बाद गाजा पहुंचेगा खाने-पीने का सामान, बाइडेन की अपील पर नेतन्याहू ने भरी हामी, अस्पताल हमले पर सवाल बरकरार.

20. न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप 2023 में लगाया जीत का चौका, अफगानिस्तान को बुरी तरह रौंदा.

21. यह ट्रेन एक ट्रिप के दौरान कुल 90 किलोमीटर का सफर तय करेगी. इससे कश्‍मीर के आम लोगों का सफर तो आसान होगा है बल्कि घाटी की बर्फ से ढकी वादियों में घूमने के लिए आने वाले लोगों के लिए भी ये आकर्षण का केंद्र बनी रहेगी. 

22. राष्ट्रपति मुर्मू प्रोटोकॉल तोड़कर पटना की सड़कों पर पैदल चली, लोगों का पूछा हालचाल , गुरुद्वारे में टेका माथा.

23. US-UK सहित कई देशों में कोरोना के नए वैरिएंट की दस्‍तक, कितना है खतरनाक-अपडेटेड बूस्‍टर डोज लेना जरूरी है या नहीं? समझें.

24. हमास पर अमेरिका का बड़ा एक्शन, 10 सदस्यों पर लगाया प्रतिबंध.

25. विजयवर्गीय के लिए प्रचार करेंगे तेजस्वी सूर्या: इंदौर-1 में युवा मतदाताओं से होंगे रूबरू,18-39 साल के 1.91 लाख वोटर्स टारगेट पर.  

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News