दिल्ली

कंगन में फटा बादल : कई घर और गाड़ियां दबी, हुआ भारी नुकसान

paliwalwani
कंगन में फटा बादल : कई घर और गाड़ियां दबी, हुआ भारी नुकसान
कंगन में फटा बादल : कई घर और गाड़ियां दबी, हुआ भारी नुकसान

नई दिल्ली. गांदरबल जनपद के कंगन में हुई बादल फटने की घटना के बाद इलाके में प्रलय के हालात बन गए हैं। कई घरों के अलावा गाड़ियां बादल फटने के दौरान आए मलबे के नीचे दब गई है। सड़कों को भी भारी नुकसान पहुंचा है।

मलबा भर जाने की वजह से श्रीनगर नेशनल हाईवे एवं श्रीनगर- कारगिल मार्ग को बंद कर दिया गया है। रविवार को जम्मू कश्मीर के गांदरबल जनपद के कंगन इलाके में बादल फटने की घटना के बाद चारों तरफ तबाही के हालात बन गए हैं। कई घर और गाड़ियां इस दौरान बहकर आए मलबे के नीचे दब गई है।

मलबा भर जाने की वजह से श्रीनगर नेशनल हाईवे एवं श्रीनगर- कारगिल रोड को बंद कर दिया गया है। कोहराम बादल फटने की घटना के बाद आई प्रलय से सबसे ज्यादा कवचरवान,चेरवा और प्रबल गांव प्रभावित हुए हैं।

इलाके की कई सड़कों को भारी नुकसान पहुंचा है जिसके चलते उनके ऊपर से आवागमन तकरीबन बंद सा हो गया है। उधर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से मध्य प्रदेश और राजस्थान में आज रविवार को भारी बारिश को लेकर जारी किए गए रेड अलर्ट के बाद लोगों में भारी दहशत सी बनी हुई है। क्योंकि मध्य प्रदेश में पहले ही पिछले तीन दिनों से लगातार तेज बारिश का दौर चल रहा है और बारिश की वजह से 10 बड़े डैम फुल हो गए हैं।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News