दिल्ली

Breaking News : भारत सरकार ने 54 ऐप पर लगाया बैन, इनमे Applock और Free Fire भी शामिल

Paliwalwani
Breaking News : भारत सरकार ने 54 ऐप पर लगाया बैन, इनमे Applock और Free Fire भी शामिल
Breaking News : भारत सरकार ने 54 ऐप पर लगाया बैन, इनमे Applock और Free Fire भी शामिल

नई दिल्ली. भारतीय सरकार जल्द ही 54 चीनी ऐप्स को बैन करने जा रही है. सूत्रों का यह कहना है कि सरकार को ऐसा लगता है कि इन ऐप्स से देश की सुरक्षा को खतरा हो सकता है और इसलिए इन्हें बैन करने का आदेश जल्द जारी किया जाएगा. इन ऐप्स में AppLock और Garena Free Fire जैसे कई सारे लोकप्रिय ऐप्स शामिल हैं.

सरकार ने बैन किये ये ऐप्स

एएनआई (ANI) ने कुछ समय पहले ही ट्वीट करके यह सूचना जारी की है कि सरकार 54 चीनी ऐप्स को बैन कर रही है. इसके पीछे का कारण देश की सुरक्षा से जुड़ा बताया जा रहा है. सरकार का ऐसा मानना है कि चीन और भारत के बीच के तंग हालातों में ये 54 चीनी ऐप्स देश की सुरक्षा के लिए एक खतरा हो सकती है और इसलिए इन्हें बैन करना जरूरी है. 

Garena Free Fire भी हो गया बैन (Garena Free Fire Ban)

आपको जानकार हैरानी होगी कि मोबाइल गेम गरेना फ्री फायर (Garena Free Fire) भी 12 फरवरी से गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर नहीं दिखाई दे रहा है जिसका यह मतलब हो सकता है कि इस गेम को भी सरकार ने बैन कर दिया होगा. फिलहाल लिस्ट में जिन ऐप्स का नाम लिया गया है, उनमें ये गेम का नाम नहीं दिखाई दे रहा है लेकिन डाउनलोडींग प्लेटफॉर्म्स से इसके हटने का यही कारण हो सकता है.  

किन ऐप्स पर लगाया गया है बैन

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जिन 54 ऐप्स पर बैन लगाया गया है. उसमें ब्यूटी कैमरा: स्वीट सेल्फी एचडी, ब्यूटी कैमरा-सेल्फीकैमरा, इक्यूलाइजर एंड बैस बूस्टर, कैमकार्ड फॉर सेल्सफोर्स इंटरटेनमेंट, आयोलैंड 2: एसशेज ऑफ टाइम लाइट, वीवा वीडियो एडिटर, टेनसेंट एक्सरिवर, ओनमोजी चेस, ओनमोजी एरिना, एपलॉक, डुअल स्पेस लाइट शामिल हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इनमें से कई ऐप्स टेंनसेंट और अलीबाबा जैसी कंपनियों के हैं. इन ऐप्स ने अपनी ओनरशिप को छिपाया भी है. उन्हें हांगकांग या सिंगापुर जैसे देशों से भी होस्ट किया जा रहा है, लेकिन डेटा अंततः चीन में सर्वर पर जा रहा था.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News