दिल्ली

भारत में पिछले 24 घंटे में और सामने आए 3525 नए मामले : कोरोना केस बढ़कर 74 हज़ार के पार

Sunil paliwal-Anil bagora
भारत में पिछले 24 घंटे में और सामने आए 3525 नए मामले : कोरोना केस बढ़कर 74 हज़ार के पार
भारत में पिछले 24 घंटे में और सामने आए 3525 नए मामले : कोरोना केस बढ़कर 74 हज़ार के पार

दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमण वायरस कोविड-18 के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं. भारत देश में कोरोना वायरस संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 74,000 के पार पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोनावायरस से अब तक 2415 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि संक्रमितों की संख्या 74,281 हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3525 नए मामले सामने आए हैं और 122 लोग इसकी वजह से जान गंवा चुके हैं। 

● तेजगति से कोरोना मरीज स्वस्थ भी हो रहे हैं...

पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले लोग भी 1900 से ज्यादा हैं। देश में कोरोनावायरस से अब तक 24386 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं रिकवरी रेट लगातार सुधर कर 32.82 प्रतिशत पर पहुंच गया है। भारत देश के कुल कोरोना वायरस मामलों में सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले महाराष्ट्र से आ रहे हैं। देशभर में कोरोना संक्रमण के जितने केस आए हैं उसका लगभग एक तिहाई हिस्सा अकेले महाराष्ट्र का ही है। महाराष्ट्र में अबतक 24472 कोरोना वयारस मामले सामने आ चुके हैं और यहां पर इस वायरस की वजह से अबतक 921 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि महाराष्ट्र में 5125 लोग ठीक भी हुए हैं। महाराष्ट्र के बाद कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य गुजरात है। जहां पर अबतक कुल 8903 मामले सामने आ चुके हैं और 537 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद तमिलनाडु में 8718 कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं।

● राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कोरोना संक्रमण के मामले बढे

वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7639 पहुंच गई है। वहीं कोविड-19 महामारी से यहां पर 86 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 2512 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। इसके अलावा राजस्थान में 4126, मध्यप्रदेश में 3986 और उत्तर प्रदेश में 3664 कोरोना वायरस मामले सामने आ चुके हैं।

● मौंतों के मामले में महाराष्ट्र आगे

वहीं महाराष्ट्र और गुजरात के बाद कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मौत मध्यप्रदेश में 225 की लोगों की हुई है। वहीं पश्चिम बंगाल में 198, राजस्थान में 117, दिल्ली में 86, उत्तर प्रदेश में 82, आंध्र प्रदेश में 46, तमिलनाडु में 61, तेलंगाना में 32, कर्नाटक में 31, पंजाब में 32, जम्मू-कश्मीर में 10, हरियाणा में 11, बिहार में 6, केरल में 4, झारखंड में 3, ओडिशा में 3, चंडीगढ़ में 2, हिमाचल प्रदेश में 2, असम में 2, और मेघालय में एक मौत हुई है।

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil paliwal-Anil bagora...✍️

? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406

● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...

● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News