अपराध

गर्लफ्रेंड ने बनाया युवक का वीडियो और फिर बन गई मु​सीबत, जानिए क्या है पूरा मामला

Paliwalwani
गर्लफ्रेंड ने बनाया युवक का वीडियो और फिर बन गई मु​सीबत, जानिए क्या है पूरा मामला
गर्लफ्रेंड ने बनाया युवक का वीडियो और फिर बन गई मु​सीबत, जानिए क्या है पूरा मामला

गाजियाबाद. हनीट्रैप के नए मामले सामने आते ही रहते हैं. जरा सी गलती भारी पड़ जाती है. ऐसा ही एक मामला गाजियाबाद के कौशांबी से इलाके से सामने आया. जहां पर एक युवक को उसकी महिला मित्र ने ठग लिया. महिला मित्र ने युवक के विश्वास का फायदा उठाकर पहले उसकेा अश्लील वीडियो बनाया और फिर बदनामी का डर दिखाकर उससे रुपये ऐंठ लिए. अब मामले की पुलिस जांच कर रही है. आइए आपको पूरा मामला बताते हैं…

वीडियो कॉल पर बना लिया वीडियो

पीड़ित युवक के अनुसार उसकी फेसबुक पर एक युवती से पहचान हुई थी. धीरे धीरे यह पहचान दोस्ती में बदल गई और उन्होंने नम्बर एक्सचेंज कर लिए. दोनों लगातार एक दूसरे के सम्पर्क में रहने लगे. एक दिन युवती ने वीडियो कॉल पर बात करना शुरू किया और इस दौरान युवक ने उस पर विश्वास किया, जिसका उसने फायदा उठाकर वीडियो बना लिया. बस, इसके साथ ही युवक की परेशानियों का सिलसिला शुरू हो गया.

ब्लैकमेल कर ठग लिए 35 हजार

युवती ने इसके बाद युवक को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. वीडियो वायरल करने का डर दिखाकर उसने युवक से 35 हजार ठग लिए. इतना ही नहीं वह आगे भी युवक से और रुपयों की डिमांड कर रही थी. ऐसे में परेशान होकर युवक ने पुलिस का सहारा लेना उचित समझा. युवक ने युवती और दो अन्य युवकों के खिलाफ कौशाम्बी थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है.

युवक ने रिपोर्ट में लिखवाया है कि फेसबुक फ्रेंड बनकर युवती ने पहले नम्बर लिए और फिर मौका पाकर आपत्तिजन वीडियो बना लिया. इसके बाद सोशल मीडिया पर वीडियो क्लिप वायरल करने की धमकी दी. साथ ही 35 हजार भी ठग लिए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.  ​युवक इस मामले में फंसने के बाद से खासा परेशान है. वह चाहता है कि पुलिस उसका ​वीडियो हासिल कर ले ताकि वह युवती उसे वायरल ना कर सके. साथ ही वह चाहता है कि उसे इसका दंड भी मिले.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News