अपराध

हैवानियत का शैतान : छात्रा के साथ दुष्कर्म किया, तीन आरोपी स्कुल के छात्र

paliwalwani.com
हैवानियत का शैतान : छात्रा के साथ दुष्कर्म किया, तीन आरोपी स्कुल के छात्र
हैवानियत का शैतान : छात्रा के साथ दुष्कर्म किया, तीन आरोपी स्कुल के छात्र

भोपाल. मामा के मध्य प्रदेश में भोपाल से एक खबर ने मानवता को तार-तार कर दिया. हैवानियत की ऐसी दर्दनाक वारदात सामने आई है, जो रूह कंपा देगी. यहां चार लोगों ने मिलकर 14 साल की नाबालिग के साथ 9 महीनों तक दुष्कर्म किया. दुष्कर्म करने वाले आरोपियों में से तीन उसके नागालिग़ स्कुल के छात्र हैं. ये चारों बालक छात्रा को मारते-पीटने के साथ गलत तरीके से संबंध भी बना लिए उसके बाद धमकाते भी थे. छात्रा के साथ हैवानियत का खुलासा उस समय हुआ जब नाबालिग वह प्रेग्नेंट हुई. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बच्ची फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में ही रहेगी. पुलिस ने बताया कि घरवालों ने बच्चा गिराने की कोशिश की, लेकिन प्रेग्नेंसी को वक्त बहुत ज्यादा हो चुका है. इसके बाद निराश होकर परिजन पुलिस के पास आए और रातीबड़ पुलिस को शिकायत की. टीआई सुधेश तिवारी ने बताया कि आरोपी नाबालिग हैं. तीन बच्चे उसी स्कूल कक्षा 9 वीं के छात्र हैं. चौथा आरोपी एक होटल में काम करता हैं. रातीबढ़ थाने के टीआई सुधेश तिवारी के मुताबिक, नाबालिग लड़की अभी 14 साल की है और 9 वीं में पढ़ती हैं. उसकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. लड़की द्वारा पुलिस को की गई शिकायत के मुताबिक, घटना पिछले साल के अक्टूबर 2020 से लेकर अभी 2021 तक की है. 1 अक्टूबर को लड़की को छात्र आंगनबाड़ी केंद्र में ले गया और दुष्कर्म किया. उसके बाद उसने अपने एक और दोस्त को बुला लिया, फिर दो और आ गए. चारों डरा-धमका कर उसका रेप करने लगे. पुलिस ने बताया कि शिकायत के मुताबिक, कोरोना में लगे लॉकडाउन के बीच भी आरोपी बदनाम करने का कहकर उसे हवस का शिकार बनाते थे. इस तरह चारों ने उसके साथ 9 महीने तक गैंगरेप किया. इस घटना का पता तब चला जब लड़की प्रेग्नेंट हो गई. नाबालिग की तबीयत ज्यादा खराब हुई तब परिजन उसे अस्पताल ले गए. यहां डॉक्टरों के बताने के बाद पूरा मामला खुल गया. मॉ-बाप किस पर यकिन करें जब स्कुल में ही बालिका सुरक्षित नहीं हैं. नाबालिग बोलकर उन्हें किसी भी हालात में छोड़ा ना जाए...कठोर से कठोर सजा दी जाए, जिसके कारण नाबालिग में भी डर बैठे और हैविनयत का शैतान बनने से सो बार सोचना पड़े.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News