अपराध

भाजपा नेता ओर समाजसेवी श्री अभिषेक अग्रवाल को जिंदा जलाकर लॉकडाउन करने की धमकी : बताया जान का खतरा

Sunil paliwal-Anil bagora
भाजपा नेता ओर समाजसेवी श्री अभिषेक अग्रवाल को जिंदा जलाकर लॉकडाउन करने की धमकी : बताया जान का खतरा
भाजपा नेता ओर समाजसेवी श्री अभिषेक अग्रवाल को जिंदा जलाकर लॉकडाउन करने की धमकी : बताया जान का खतरा

इंदौर। भारतीय जनता पार्टी क्षेत्र क्रमांक 3 के नेता एवं समाजसेवी श्री अभिषेक अग्रवाल ने पालीवाल वाणी को बताया है कि दिनाक 30 को जब संयोगितागंज थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर श्री दीप सिंह परमार ने भाजपा नेता एवं समाजसेवी श्री अभिषेक अग्रवाल की मम्मीजी को हॉस्पितल ले जा रहा था उस वक्त रोका था ओर दीप सिंह परमार ने मारपीट की थी। उसके बाद 2 दिन बाद श्री दीप सिह परमार द्वारा फोन पर धमकी दी गई कि तूने मेरी शिकायत की है ना अब तेरे को देख लूंगा। उसके बाद दिनाक 2 अप्रैल को जब मैं मम्मीजी की दवाई लेने के लिए घर से निकला ओर छावनी मंडी के पास भैरू बाबा के मंदिर के यहां से दवाई लेने जा रहा था तो श्री दीप सिंह परमार ने कहां घर जा नहीं तो तेरी झूठे इल्जाम में हवालात में डाल दूंगा उसके बाद तीन चार जवान को बुलाकर मेरे साथ फिर मारपीट की गई। उसके बाद आज जब मैं घर पर बैठकर टीवी देख रहा था तो श्री दीप सिंह परमार घर पर आकर कहने लगा ज्यादा नेतागिरी करना आ रही है तेरे को तेरे घर में आग लगाकर जिंदा जलाकर लॉकडाउन कर दुंगा। सारी शिकायत वापस ले लेना नहीं तो लॉगडाउन खत्म होने के बाद देख लूंगा। समाजसेवी श्री अभिषेक अग्रवाल ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि मुझे श्री दीप सिंह परमार की धमकी के बाद जान को खतरा ओर बढ़ गया है। जानमाल की सुरक्षा के लिए शासन-प्रशासन से सुरक्षा की मांग करते हुए श्री दीप सिंह पर सख्त कार्यवाही करने की मांग की गई। श्री दीप सिंह परमार की शिकायत डीआईजी श्री हरीचारी मिश्रा जी से की गई तो उन्होंने कहा कि मैं दिखाता हूं उसके बाद उसकी शिकायत सीएसपी पुर्ती तिवारी से भी की गई और उन्होंने भी कहा कि मैं दिखाती हुं दोनों से मामले की जांच करवा कर मेरे को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की गई है। आज बीमार व्यक्ति के साथ यहां हाल किया जा रहा है तो आम जनता के साथ कैसे खिलवाड़ किया जाता है भगवान ही मालिक है। आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार होने पर भी आम कार्यकर्ताओं को इस तरह से मारपीट कि जा रही है। श्री दीप सिंह परमार आज मेरे घर पर आकर देख लेने की धमकी देकर गया ओर बोला की लॉकडाउन के बाद बताउंगा। श्री दीप सिह परमार की शिकायत उच्चस्तर पर की जा रही है। वही मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी को भी पत्र लिखकर अवगत करवाया गया है। वही 181 पर भी शिकायत दर्ज कराई गई जिसका  नंबर 10551711 है। एक सिपाही श्री दीप सिंह परमार के द्वारा समाजसेवी श्री अभिषेक अग्रवाल के साथ मारपीट करना, घर आकर धमकी देना, घर में आग लगाने की धमकी, लॉकडाउन खत्म होने के बाद धमकी जैसे शब्दों का प्रयोग करके कानुन अपने हाथ में लेकर खुल्ले आम उच्च अधिकारियों के दिशा-निर्देशों को नहीं मानता हुआ। डूयूटी के समय गैर जिम्मेदारी पूर्वक आम जनता को परेशान करना उसकी दिनचर्या बन चुकी है। जिसकी शिकायत अब मुख्यमंत्री, कलेक्टर, डीआईजी, सीएपी, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकत शिकायत की गई। सभी ने आश्वासन दिया है कि समाजसेवी कार्यकर्ता के साथ कुछ भी गलत नहीं होगा। ओर जांच करके संयोगितागंज थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर श्री दीप सिंह परमार पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।  

 

!! आओ चले बांध खुशियों की डोर...नही चाहिए अपनी तारीफो के शोर...बस आपका साथ चाहिए...समाज विकास की ओर !! 

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil paliwal-Anil bagora...✍️

? सूचना : आप भी अगर कोरोना के संबंध में अपील करना चाहते है तो कृपया Whatsapp No. 9039752406 पर आप दोनों के जोड़ी से फोटो भेंजे तथा नाम/गांव सहित जानकारी लिखकर हमें भेंज दिजिए...। निःशुल्क सेवाएं : 09977952406-09827052406

● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...

● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News