बॉलीवुड

दीपिका पादुकोण के साथ सरेआम हतप्रभ रह गईं और अपना बैग छुड़वाने लगीं...!

Paliwalwani
दीपिका पादुकोण के साथ सरेआम हतप्रभ रह गईं और अपना बैग छुड़वाने लगीं...!
दीपिका पादुकोण के साथ सरेआम हतप्रभ रह गईं और अपना बैग छुड़वाने लगीं...!

मुंबई : बॉलीवुड के कलाकारों को देख लोग पागल से हो जाते हैं. इसलिए जब लोगों के नजदीक बॉलीवुड का कोई कलाकार होता है तो वह उससे करीब से मिलने की कोशिश करते हैं. उस कलाकार की अटेंशन पाने के लिए चीखते चिल्लाते हैं. जहां कई बार क्या होता है कि उस कलाकार को मौके से जल्दी भागना पड़ता है यानि मौके से निकलता पड़ता है. जैसे दीपिका पादुकोण  निकली.| जी हां बॉलीवुड की मशहूर खूबसूरत एक्ट्रेस और एक्टर रणवीर सिंह की पत्नी दीपिका पादुकोण एक जगह लोगों के बीच ऐसी फंसी कि उन्हें जल्दी ही मौके से भागना पड़ा. लेकिन इससे पहले उनके साथ एक हरकत भी हो गई. 

  • भारी जमावड़ा लग गया : दरअसल, मुंबई में ही जब दीपिका पादुकोण एक जगह स्पॉट हुईं तो मौके पर लोगों का भारी जमावड़ा लग गया. लोग दीपिका से मिलना चाह रहे थे. उनके पास जाना चाह रहे थे. साथ तस्वीर लेना चाह रहे थे. हालांकि, दीपिका इस बीच पीछे नहीं हटीं और भीड़ के बीच से ही अपनी गाड़ी में बैठने के लिए आगे बढ़ गई. लेकिन इस बीच शायद दीपिका ने यह नहीं सोचा होगा कि ऐसा भी कुछ उनके साथ हो जाएगा. फिलहाल जो भी हुआ उसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
  • कंधे से उतार लिया :  दीपिका जब भीड़ के बीच से अपनी गाड़ी की ओर बढ़ी तो वह घबरा नहीं रही थीं और इस बीच उनके बॉडीगार्ड भी उनके साथ मौजूद थे जो उन्हें कवर कर रहे थे. लेकिन इस बीच पता नहीं एक शख्स को क्या सूझा कि उसने सीधा दीपिका का बैग उनके कन्धों से उतार लिया. यानि उसने दीपिका का बैग पकड़ लिया. शख्स ने दीपिका का बैग खींच कर उन्हें रोकने की कोशिश की. वहीं अपने साथ हुई अचानक इस घटना से दीपिका हतप्रभ रह गईं और अपना बैग छुड़वाने लगीं. हालांकि इस बीच उनके बॉडीगार्ड ने शख्स से दीपिका का बैग छुड़वा लिया.
  • गजब की बात दीपिका नाराज नहीं हुईं : गजब की बात है कि दीपिका पादुकोण  ने शख्स पर अपनी नाराजगी नहीं जताई. जबकि मौके पर मौजूद लोग दीपिका से कह रहे थे कि वह अपना बैग चेक करें कि बैग से पैसे तो नहीं चोरी हो गए. फिलहाल, दीपिका बेहद शांत दिखीं और चुपचाप हल्की मुस्कुराहट के साथ मौके से निकल गईं.
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News