बॉलीवुड
मलाइका अरोड़ा ने बिखेरा हुस्न : जो देख रहा है, उनपर हो रहा है लट्टू : फैंस ने कहा ब्यूटीफुल...
Paliwalwaniमलाइका अरोड़ा आए दिन सुर्खियों में रहती हैं. कभी वो अपनी हॉट तस्वीरों की वजह से तो कभी वर्कआउट की झलकियों के कारण. वहीं जब बात एथनिक की आए तब भी एक्ट्रेस के यूनीक च्वॉइस कमाल के होते हैं. फैंस उन्हें उनके ग्लैमर के लिए ही जानते हैं. उनके इस एथनिक लुक को ही देख लीजिए, जिसमें उन्हें देख कोई शायद ही उनकी उम्र का तकाजा लगा सके.
सामने आईं मलाइका की इन तस्वीरों में उन्होंने पीच रंग का लहंगा पहना हुआ है. इस हैवी लहंगे को उन्होंने चोकर नेकलेस और हाथ में ब्रेसलेट के साथ कैरी किया है. बालों में गजरा लगाए, नजाकत भरी अदाओं के साथ पोज देते हुए मलाइका को जो देख रहा है उनपर लट्टू हो रहा है. मलाइका की इस तस्वीरों पर एक फैस ने लिखा- 'मुन्नी आज भी यंग और ब्यूटीफुल है. सोशल मीडिया पर यह तस्वीरें फैंस के दिल को चूर-चूर कर रही हैं. मलाइका फिटनेस और अपने फैशन को लेकर हमेशा सजग रहती हैं. यही वजह है कि 48 की होकर भी वह कमसीन लगती हैं.
फोंटो सोशल मीडिया