भोपाल
चाय पर चर्चा : श्री शिवराज सिंह मुख्यमंत्री हैं और रहेंगे : वाट्सअप पर चल रहीं खबरें फर्जी : गृहमंत्री
सुनील पालीवालभोपाल. (सुनील पालीवाल की कलम से...) सूत्रों से मिल रही जानकारी ने मध्यप्रदेश में काफी हलचल मचाकर रख दी. उत्तरप्रदेश के हालत सुधारे नहीं थे और मध्यप्रदेश में एक बार फिर राजनीति पंडितों का कहना है कि गहरी चाय पर चर्चा किसी ना किसी को भारी पड़ने वाली हैं. देखा जाए तो प्रदेश की राजनीति इंदौर से शुरू होती है और खत्म भी यही से होती हैं. सूत्रधार बतात है कि इंदौर की राजनीति में धूमकेतू की तरहा चमकने वाला सितरा की चर्चा सीएम के पद को लेकर काफी है, लेकिन उन्होंने भी मुस्कुराते हुए मीडिया को ना बोल दिया. चाय पर चल रही चर्चा पर सबकी नजर है लेकिन उनके द्वारा ही एक सीरे से तमाम अफवाहें, अटकलें खारिच कर दी. भाजपा में दिग्गज मेल मुलाकातों का सिलसिला लगातार जारी है. विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम भी मिलने के लिए गृह मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा के बंगले पहुंचे. अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम और मंत्री श्री नरोत्त मिश्रा की चाय पर चर्चा ने एक बार अफवाहों पर हवा भर दी. विधानसभा समितियों के गठन के बाद विमर्श एक बहाना हो सकता है, दरअसल चाय एक मुलाकात ने प्रदेश की राजनीति में एक तहरा से नई चर्चा को जन्म दे दिया. विधानसभा का मानसून सत्र का होना है, आयोजन. गृहमंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा नेतृत्व परिवर्तन की खबर पर बोले. भाजपा नेताओं की मेल मुलाकातों पर कहा. वाट्सअप खबरों पर दी प्रतिक्रिया. वाट्सअप पर चल रहीं खबरें फर्जी हैं. श्री शिवराज सिंह मुख्यमंत्री हैं और रहेंगे. अफवाह पर ध्यान देने की जरूरत नहीं. वही खंडवा लोकसभा उपचुनाव लड़ सकते है श्री कैलाश विजयवर्गीय की चर्चा ने कल रात-भर प्रदेश में अच्छी हलचल मचाकर रख दी..मध्य प्रदेश से केंद्र सरकार में में तीन मंत्री बनने की चर्चा सोशल मीडिया पर खुब वायरल हुई. बता दे कि एक ओर सूत्रों के हवाले से श्री प्रहलाद पटेल को प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपे जाने की चर्चा भी खूब वायरल हुई. लेकिन नतीचा एक बार फिर शून्य डिग्री पर रहा क्योंकि तापमान में गर्मी तो है लेकिन राहत भरी खबर यहां है कि मौसम विभाग ने गरज के साथ हल्की-हल्की बरसात के साथ तेज आंधी तुफान की बात भी कहीं जा रही है, इसका मलतब साफ है कि राजनीति में जो चलता है वो दिखता नहीं वैसे भी भाजपा में जिसका तेजी से नाम चलता है, उतनी तेजी से उसका ग्राफ भी गिर जाता हैं. आज के लिए इतना ही.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क.सुनील पालीवाल...✍️