भोपाल
शोक संदेश : पालीवाल समाज की समाजसेविका श्रीमती कंचन बाई बागोरा का निधन, अंतिम यात्रा कल
धर्मेन्द दवे
भोपाल : पालीवाल ब्राह्मस समाज 44 श्रेणी भोपाल की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती कंचन बाई पत्नी स्वर्गीय श्री गिरधारीलाल जी बागोरा (ग्राम. मेरड़ा) का आज दिनांक 21 दिसंबर 2022 को असामयिक निधन हो गया है. जिनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 22 दिसंबर 2022 को प्रात : 11. 00 बजे निज निवास बीएम-51 करुणा धाम आश्रम के सामने नेहरू नगर भोपाल से भदभदा मुक्तिधाम के लिए प्रस्थान करेगी.
आप सर्वश्री शंकरलाल बागोरा, जगदीश बागोरा, जमनालाल बागोरा की भाभीजी एवं हरीशंकर बागोरा, नरेश बागोरा, दिनेश बागोरा की पूजनीय माताजी थी. उक्त जानकारी समाजसेवी श्री धर्मेन्द भवानीशंकर जी दवे, भोपाल ने पालीवाल वाणी को दी.