भोपाल
शोक संदेश : श्री चारभुजाजी मेवाड़ मंडल भोपाल के पूर्व महामंत्री श्री पसरराम जोशी का निधन
धर्मेन्द्र भवानीशंकर दवेभोपाल. पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी भोपाल के वरिष्ठ समाजसेवी एवं श्री चारभुजा जी मेवाड़ मंडल भोपाल के पूर्व महामंत्री श्री परसराम ब्रह्मलीन चंपालाल जी जोशी (ग्राम. रुढ़ की भागल) हाल मुकाम भोपाल का कल दिनांक 2 सितबंर 2021 को असामयिक निधन हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 3 सितबंर 2021 शुक्रवार को सुबह 11 : 00 बजे निज निवास जनता-60, राजमाता सिंधिया खेल मैदान के सामने, हर्षवर्धन नगर, भोपाल से भदभदा विश्रामघाट जाएगी. आप सर्वश्री हरीश जोशी, जितेंद्र जोशी के पूजनीय पिताजी एवं रौनक, रोहन जोशी, ऋृतिक जोशी, ऋषभ जोशी के दादाजी थे. उक्त जानकारी श्री चारभुजा जी मेवाड़ मंडल के सक्रिय समाजसेवी श्री धर्मेन्द्र भवानीशंकर दवे (भोपाल) एवं नरेन्द्र जोशी (जोधपुर) ने पालीवाल वाणी को दी.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क.धर्मेन्द्र भवानीशंकर दवे...✍️