बाड़मेर

पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 खेड़ा क्रिकेट प्रतियोगिता का ऐतिहासिक आयोजन सफल रहा

Sanjay Paliwal...✍️
पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 खेड़ा क्रिकेट प्रतियोगिता का ऐतिहासिक आयोजन सफल रहा
पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 खेड़ा क्रिकेट प्रतियोगिता का ऐतिहासिक आयोजन सफल रहा

?● डूंगरगढ़ ने मडली को हराकर ट्राफी पर कब्जा जमाया...वॉलीबॉल मैच टाई ●?

बाड़मेर। पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 खेड़ा द्वारा प्रथम बार 2019 क्रिकेट प्रतियोगिता 1 से 5 जनवरी 2019 तक का आयोजन एक यादगार पलों के बीच ऐतिहासिक समारोह के रूप में समापन हुआ। क्रिकेट प्रतियोगिता में 15 टीमों ने उत्साहवर्धक भाग लिया।

फाइनल के पूर्व कई दौर के के मैच संघर्षशील होकर रोमांचकारी रहे। फाइनल मैच डूंगरगढ़ ओर मडली के बीच में खेला गया। जिसमें डूंगरगढ़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 168 रन बनाकर मडली टीम को कड़ी चुनौति दी। लेकिन मडली रनों का पीछा करते हुए 16 ओवर में 113 रन बनाकर 55 रनों से पराजित हो गई। जिसमें डूंगरगढ़ टीम विजय होते ही डूंगरगढ़ के समर्थक में जोश देखने लायक था। जनता ने उत्साहवर्धक तालियों से प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया।

● ऐतिहासिक रूप से प्रतियोगिता में पधार कर टीम का दिल जीता

सर्वश्री मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य कुंवर साहब प्रेमकरण जी, अध्यक्षता 24 खेड़ा के सोहनलाल जी हरजाल मडली, विशेष अतिथि राजेश गहलोत कांग्रेस के युवा नेता भंवर सिंह भाटी एसएचओ मडली, कांग्रेस नेता बजरंग पालीवाल, जिला परिषद सदस्य रिद्धि राज सिंह, युवा नेता डॉक्टर दशरथ पालीवाल, गंगावास पालीवाल, समाज के पूर्व अध्यक्ष दीपाराम पालीवाल गागाडी, मांगीलाल जी सरपंच रोडवा, पालीवाल समाज युवा प्रदेशाध्यक्ष मुकेश पालीवाल बाप, जितेंद्र पालीवाल सरपंच कुई, अशोक पालीवाल सरपंच दुगर, स्वरुप पूनिया सहित कई वरिष्ठ समाजसेवी एवं युवा साथीगण मौजूद थे। ऐतिहासिक रूप से प्रतियोगिता में पधार कर अतिथियों ने टीम का दिल जीता...वही आयोजक का हौंसला बुलंद करते हुए हर संभव मदद करने का आश्वसान दिया।

paliwalwani.com

 ● पालीवाल समाज के लिए तत्पर रहुंगा- श्री राजेश गेहलोत

वही साथ वॉलीबॉल प्रतियोगिता में टीमों ने भाग लिया। इसका फाइनल मैच रात में चेराई व कुड़ी के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला। काफी संघर्ष के बाद दोनों टीम को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री राजेश गहलोत ने कहा कि अगर पालीवाल समाज को कोई भी चीज की जरूरत पड़ी तो मैं आधी रात को पालीवाल समाज के लिए तत्पर रहुंगा। खेल मैदान को देखते हुए और खेल के मैदान के सुधार के बारे अपने विचार व्यक्त किए। उपविजेता मडली को धन्यवाद देते हुए कहा कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती उन्होंने कहा कि आज टीम ने बढ़िया खेल खेला...ओर जीत हासिल की।

paliwalwani.com

● राजनीति के क्षेत्र में हमारा समाज बहुत पिछड़ा हुआ-श्री बजरंग पालीवाल

वहीं श्री बजरंग पालीवाल ने कहा कि राजनीति के क्षेत्र में हमारा समाज बहुत पिछड़ा हुआ है, वही शिक्षा के क्षेत्र में देखते हुए समाज हमारा कमजोर है, उन्होंने कहा कि शिक्षा पर ध्यान देना जरूरी है। अतिथियों ने फाइनल में जीती डूंगरगढ़ टीम को ट्रॉफी प्रदान की। उपविजेता मडली टीम को ट्रॉफी प्रदान की गई। समस्त पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 खेड़ा द्वारा सभी का शानदार सहयोग मिला।

paliwalwani.com

● आपने हौंसला बढ़ाया...आयोजक गद्गद् नजर आए

पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 खेड़ा द्वारा प्रथम क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन रा. उ. मा. विद्यालय मंडली, बाड़मेर राजस्थान में श्रीश्री 1008 श्री विनोद भारती जी महाराज, भागीरथ पालीवाल राष्ट्रीय महामंत्री 24 खेड़ा, अध्यक्ष सोहनलाल हरजाल, कोषाध्यक्ष नरसिंह धामट 24 खेड़ा, सचिव धनराज भायल ने की। अध्यक्षता भैराराम पालीवाल उपाध्यक्ष 24 खेड़ा, कुई उपसरपंच जितेंद्र पालीवाल, हरिओम व्यापार संघ चेराई अध्यक्ष दुर्गाप्रसाद पालीवाल, अचलाराम पालीवाल चेराई, सोहन दुगर, रतन जी जोधपुर व पालीवाल नवयुवक मंडल कार्यकारिणी अध्यक्ष छगन पालीवाल चेराई का विशेष योगदान मिला...टीम का आपने हौंसला बढ़ाकर...आयोजककर्ता को पूर्ण समर्थन प्रदान करते हुए सहयोग प्रदान करने पर आयोजक गद्गद् नजर आए। वही बाहर से पधारे समाज के आदरणीय समाजजनों का पालीवाल नवयुग मंडल मडली ने हार्दिक स्वागत करते हुए आभार जताया। उपरोक्त जानकारी युवा समाजसेवी रूपम पालीवाल जोधपुर ने पालीवाल वाणी को दी।

paliwalwani.com

 ● पालीवाल वाणी के पत्रकार श्री संजय पालीवाल सम्मानित

पालीवाल ब्राह्मण समाज क्रिकेट प्रतियोगिता 2019 एक यादगार आयोजन संपन्न कराने में पालीवाल वाणी जोधपुर संवाददाता श्री संजय पालीवाल ने अपनी महत्ती भूमिका का निर्वाह करते हुए जोधपुर संभाग की प्रतियोगिता में अहम रोल अदा किया। सोश्यल मीडिया सहित पालीवाल वाणी समाचार पत्र की आनलाइन सेवा तक पहुंचने में काफी मेहनत, लगन से कार्य करते हुए समाजजनों को विभिन्न सूत्रों के माध्यम से सोशल मीडिया के माध्यम से पहुंचने का कार्य संभाग स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर पालीवाल समाज की खबरें लगातार पालीवाल वाणी में अपडेट कराते रहते हैं। पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 खेड़ा कोरनावटी प्रथम क्रिकेट प्रतियोगिता का सोशल मीडिया पर पालीवाल वाणी समाचार पत्र द्वारा बहुत ही शानदार कवरेज प्रदान करते हुए प्रचार-प्रसार करने पर पालीवाल समाज 24 खेड़ा नवयुवक मंडल द्वारा श्री संजय पालीवाल को पालीवाल वाणी का श्रेष्ठ पत्रकार के रूप में पुरूस्कार प्रदान करते हुए सम्मानित किया। इस मौके पर कई वरिष्ठजनों ने श्री संजय पालीवाल की इस उपलब्धी पर हार्दिक शभुकानाएं भी दी।

paliwalwani.com

● पालीवाल वाणी ब्यूरो से-Sanjay paliwal...✍
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News