ऑटो - टेक

अमेजन डील ऑफ द डे में हेडफोन्स पर मिल रही 90% तक की छूट

Paliwalwani
अमेजन डील ऑफ द डे में हेडफोन्स पर मिल रही 90% तक की छूट
अमेजन डील ऑफ द डे में हेडफोन्स पर मिल रही 90% तक की छूट

Amazon Best Offers : अमेजन पर आज हेडफोन और स्पीकर्स पर 90% तक की छूट मिल रही है। हालांकि आपको बता दें कि ये ऑफर सीमित समय के लिए ही है। अगर आप भी कोई नया हेडफोन या स्पीकर्स खरीदना चाहते हैं तो Amazon पर डील ऑफ द डे में 90 प्रतिशत की छूट का फायदा उठा सकते हैं। तो आइए जानते है इन प्रोडक्ट के बारे में विस्तार से।

ANT AUDIO Treble 1200 

ANT AUDIO Treble 1200 वायरलेस ब्लूटूथ हेडफोन जो अमेजॉन पर अभी 90% की छूट के साथ उपलब्ध हैं। यह अभी अमेजॉन डील ऑफ द डे में काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है और 4500 रुपये की छूट के साथ उपलब्ध हैं। जी हाँ, इसकी मूल कीमत 4999 रुपये है लेकिन 4500 रुपये के डिस्काउंट के बाद आप इसको सिर्फ 499 रुपये में खरीद सकते हैं।

Sony WH-1000XM3

Sony WH-1000XM3 ब्लूटूथ वायरलेस ओवर ईयर हेडफोन जो ब्लैक कलर में आता है। सोनी कंपनी का यह हेडफोन अमेजॉन पर बहुत ज्यादा पसंद किया गया है और साढ़े 5 हजार से ज्यादा लोगों ने 4.5 की रेटिंग दी है। वहीं अगर डिस्काउंट की बात करें तो सोनी के इस हेडफोन पर 47% की छूट मिल रही है। इसकी मूल कीमत 29990 रुपये हैं लेकिन 13000 रुपये के डिस्काउंट के बाद आप इसको सिर्फ 16990 रुपये में खरीद सकते हैं।

Portronics SoundDrum POR-871

Portronics SoundDrum POR-871 ब्लूटूथ स्टीरियो स्पीकर जो ब्लैक कलर में आता है और अभी 45% की छूट के साथ अमेजॉन पर लिस्ट किया गया है। बता दें कि यह स्पीकर प्लेटफार्म पर काफी ज्यादा पसंद भी किया गया है और लोगों ने 4.3 की रेटिंग भी दी है। कीमत की बात करें तो इसकी मूल प्राइस 2999 रुपए हैं लेकिन अभी 1350 रुपये के डिस्काउंट के बाद आप इसको सिर्फ 1649 रुपये में खरीद सकते हैं। यानी अगर आप स्पीकर के शौकीन हैं तो यह डिवाइस आपके लिए एकदम परफेक्ट रहेगा।

Ant Audio Wave 506 

Ant Audio Wave 506 वायर्ड ईयरफोन जो अभी 83% की छूट के साथ आता है। यानी इस पर काफी ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा है। इसकी अगर मूल कीमत की बात करें तो 1499 रुपये रखी गई है लेकिन अभी डील ऑफ द डे में इसकी प्राइस सिर्फ 249 रुपये हैं। यानी अगर आप अभी खरीदते हैं तो आपको 1250 रुपये की छूट दी जाती है। कम बजट वाले इस ईयरफोन को खरीद सकते हैं।

Portronics SoundDrum 1 10W TWS 

Portronics SoundDrum 1 10W TWS पोर्टेबल ब्लूटूथ पावरफुल बास, इनबिल्ड एफएम और टाइप सी चार्जिंग केबल के साथ आता है। इस पोर्टेबल ब्लूटूथ पर अभी 52% की छूट मिल रही है। अगर हम इसकी मूल कीमत की बात करें तो 2499 रुपये हैं लेकिन 1300 रुपये के डिस्काउंट के बाद आप इसको अभी अमेजन डील ऑफ द डे में सिर्फ 1199 रुपये में खरीद सकते हैं।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News