ऑटो - टेक

Cheapest Mahindra Thar : मात्र 4 लाख के बजट में यहां मिल रही है Thar, कंपनी देगी लोन के साथ मनी बैक गारंटी का प्लान

Paliwalwani
Cheapest Mahindra Thar : मात्र 4 लाख के बजट में यहां मिल रही है Thar, कंपनी देगी लोन के साथ मनी बैक गारंटी का प्लान
Cheapest Mahindra Thar : मात्र 4 लाख के बजट में यहां मिल रही है Thar, कंपनी देगी लोन के साथ मनी बैक गारंटी का प्लान

आज हम पॉपुलर एसयूवी महिंद्रा थार के बारे में बात कर रहे हैं जो अपनी कंपनी के साथ साथ इस सेगमेंट की भी बेस्ट सेलिंग कार है। अगर आप इस एसयूवी को इसकी कीमत ज्यादा होने के चलते नहीं खरीद सके हैं तो यहां जान लीजिए इसे बहुत कम कीमत पर आकर्षक ऑफर के साथ खरीदने की पूरी डिटेल।

इस महिंद्रा थार पर आज का ऑफर दिया है कार सेक्टर की जानकारी देने वाली वेबसाइट CARDEKHO ने जिसने इस एसयूवी को अपने यूज्ड कार सेक्शन में पोस्ट किया है और इसकी कीमत रखी है 4,25,000 रुपये।

कार देखो पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इस कार का मॉडल 2014 है और ये अब तक 45,495 किलोमीटर चल चुकी है। इस महिंद्रा थार एसयूवी की ओनरशिप फर्स्ट है और इसका रजिस्ट्रेशन दिल्ली के DL12 आरटीओ ऑफिस में हो रहा है। कंपनी की तरफ से इस कार को खरीदने पर कुछ शर्तों के साथ छह महीने की वारंटी का प्लान दिया जा रहा है इसके साथ ही सात दिन की मनी बैक गारंटी का प्लान भी दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें–  Share Market : इस Share ने 1 लाख रुपये पर सिर्फ कुछ महीनो में कराई 1.17 करोड़ रुपये की कमाई, कीमत 1 रुपये से भी कम

इस मनी बैक गारंटी के मुताबिक, अगर आप इस कार को खरीदते हैं तो इसमें खराबी निकलने पर या पसंद न आने पर आप इसे सात दिन में कंपनी को वापस कर सकते हैं जिसके बाद कंपनी पूरी पेमेंट वापस कर देगी।

ये भी पढ़ें– Share Market : 3 रुपये से कम वाला स्टॉक हुआ 178 का, 1 लाख के बने 65 लाख, जानिए

इसके अलावा कंपनी इस कार को खरीदने पर छह महीने का पैन इंडिया रोड साइड असिस्टेंस प्लान और आरसी ट्रांसफर की सुविधा भी मुफ्त में दे रही है। इसके अलावा अगर आपका बजट कम है और आप इस कार को लोन पर खरीदना चाहते हैं तो कंपनी ऐसे लोगों का ध्यान रखते हुए लोन की सुविधा भी दे रही है। साथ ही कंपनी की तरफ से शिपिंग चार्ज के 5 हजार रुपये की छूट, थर्ड पार्टी इंश्योरेंस, आरसी ट्रांसफर की फीस नहीं ली जा रही है और इसके अलावा कंपनी किसी भी तरह का सर्विस चार्ज भी ग्राहक से नहीं लेगी।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News