ज्योतिषी
आज का राशिफल 23 नवंबर 2023 : मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल : किन राशि वालों को रहना होगा सावधान,पढ़ें
paliwalwaniPaliwalwani.com. todays horoscope 23. November.2023
मेष (Aries) आज का राशिफल : च, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ
आज का राशिफल बताता है कि मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन कोई शुभ समाचार मिलेगा. किसी मांगलिक कार्यक्रम का आमंत्रण प्राप्त होगा. नौकरी लगने के संबंध में बुलावा आ सकता है. बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत लोगों को नौकरी में कंपनी की मीटिंग हेतु दूर देश जाना पड़ सकता है. व्यापार में नए साझेदारों में वृद्धि होगी. जिससे आपका व्यापार गति पकड़ेगा. राजनीति में उच्च मिलने के योग है. नौकरी में अधीनस्थ से निकटता बढ़ेगी. किसी महत्वपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी मिलने के योग हैं. धन संपत्ति मिलने की बाधा सरकारी मदद से दूर होगी. वाहन खरीदने के इच्छुक लोगों को आज सफलता मिलेगी. राजनीति में नए मित्र लाभकारी सिद्ध होंगे. किसी महत्वपूर्ण कार्य की बाधा दूर होगी.
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
वृषभ (Taurus) आज का राशिफल : ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो ब बो
आज का राशिफल बताता है कि वृषभ राशि के जातक के लिए आज का दिन कार्य क्षेत्र में यकायक कोई बड़ी सफलता मिलेगी. व्यापार में व्यर्थ वाद विवाद से बचें. अन्यथा बात पुलिस तक पहुंच सकती है. किसी महत्वपूर्ण कार्य में अकारण व्यवधान आ सकता है. रोजी रोजगार के लिए इधर से उधर भटकना पड़ेगा. किसी अनजान व्यक्ति पर अत्यधिक भरोसा करना घातक सिद्ध होगा. उद्योग धंधे की योजना खूब सोच समझकर गुप्त रूप से आगे बढ़ाए. आज वाहन आदि कीमती वस्तु खरीदने से बचें अन्यथा हानि हो सकती है. गंभीर धोखा हो सकता है.
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
मिथुन (Gemini) आज का राशिफल : का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह
आज का राशिफल बताता है कि मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन किसी अभिन्न मित्र से भेंट होगी. विद्यार्थियों का मन अध्ययन में कम लगेगा. कार्य क्षेत्र में नए मित्र बनेंगे. व्यापार में कोई विपरीत लिंग साथी मददगार सिद्ध होगा. पैतृक धन संपत्ति मिलेगी. परिवार में वाद विवाद हो सकता है. आप किसी के बहकावे में ना आए. अपने विवेक से सारी स्थिति में दृष्टि रखें. राजनीति में किसी वरिष्ठ पदाधिकारी से निकटता बढ़ेगी. राजनीति में आपका वर्चस्व स्थापित होगा. वाहन सुख में वृद्धि होगी. किसी लंबी यात्रा अथवा विदेश यात्रा पर जाने की योग बनेंगे. घर परिवार में कोई मांगलिक कार्य संपन्न होगा. उद्योग धंधे में किसी अनुभवी व्यक्ति से विशेष सहयोग मिलेगा.
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
कर्क (Cancer) आज का राशिफल : ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो
आज का राशिफल बताता है कि कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन राजनीति में वर्चस्व स्थापित होगा. व्यापार में नए सहयोगी लाभकारी सिद्ध होंगे. वाहन खरीदने की पुरानी अभिलाषा पूर्ण होगी. बेरोजगारों को रोजगार मिल सकता है. कला, अभिनय के क्षेत्र से जुड़े लोगों को उच्च सफलता मिलेगी. नौकरी में उच्च अधिकारियों से निकटता बढ़ेगी. कोर्ट कचहरी के मामले में पैरवी अच्छे से करें. जीत आपकी होगी. व्यापार में साज सज्जा के प्रति रुचि अधिक रहेगी. सामाजिक कार्य में भागीदारी करेंगे. विदेश यात्रा पर जा सकते हैं. ससुराल पक्ष से किसी मांगलिक कार्य क्रम का आमंत्रण प्राप्त होगा.
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
सिंह (Leo)आज का राशिफल : मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे
आज का राशिफल बताता है कि सिंह राशि के जातक के लिए आज का दिन कार्यक्षेत्र में अत्यधिक व्यस्तता बनी रहेगी. व्यापार में आय की अपेक्षा व्यय अधिक होगा. किसी कार्य में बनते बनते विघ्न बाधा आ जाएगी. नौकरी में उच्च अधिकारी से व्यर्थ वाद विवाद हो सकता है. लंबी दूरी की यात्रा पर तथा विदेश यात्रा पर जाने के योग बनेंगे. आप यात्रा में सजग एवं सावधान रहें. कोई कीमती वस्तु चोरी हो सकती है. यात्रा में किसी अन्य व्यक्ति से कोई खाने पीने की वस्तु न लें न आपके साथ धोखा हो सकता है. कोर्ट कचहरी के मामले में पैरवी अच्छे से करें. शराब का सेवन कर वाहन ना चलाएं. अन्यथा दुर्घटना हो सकती है.
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
कन्या (Virgo) आज का राशिफल : ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो
आज का राशिफल बताता है कि कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन सरकारी अधिकारियों का भय लगता रहेगा. किसी महत्वपूर्ण कार्य में अकारण विलंब होने से मन खिन्न रहेगा. व्यापार में परिवर्तन का निर्णय ले सकते हैं. राजनीति में अनुकूल वातावरण ना होने से निराशा महसूस करेंगे. रोजगार की तलाश अधूरी ही रह जाएगी. यात्रा में व्यर्थ हंसी के पत्र बनेंगे. किसी प्रियजन से दूर जाना पड़ सकता है. परिवार में पिता से अकारण मतभेद हो सकते हैं. किसी अनजान व्यक्ति से अपनी गुप्त अथवा पारिवारिक बातों को करने से बचें. सेहखर्ची से बचें अन्यथा बजट बिगाड़ सकता है.
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
तुला (Libra) आज का राशिफल : रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते
आज का राशिफल बताता है कि तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन किसी महत्वपूर्ण कार्य की बाधा ससुराल पक्ष की मदद से दूर होगी. कार्य क्षेत्र में नौकर चाकर का सुख बढ़ेगा. नौकरी में उच्च अधिकारी से निकटता का लाभ मिलेगा. दूर देश की यात्रा के योग बनेंगे. चर्म उद्योग से जुड़े लोगों को विशेष सफलता मिलेगी. परिवार में कोई मांगलिक कार्यक्रम संपन्न होगा. संबंधों में आई दूरियां समाप्त होगी. किसी सामाजिक कार्य में सहयोग एवं सहभागिता करने का अवसर प्राप्त कर होगा. किसी उच्च पदस्थ व्यक्ति का सानिध्य प्राप्त होगा. परिवार में किए गए परिवर्तन लाभकारी सिद्ध होंगे.
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
वृश्चिक (Scorpio) आज का राशिफल : तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू
आज का राशिफल बताता है कि वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. व्यापार में नए प्रयोग लाभकारी सिद्ध होंगे. राजनीति में कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलेगी राजनीति में वर्चस्व स्थापित होगा. नवीन व्यापार शुरू कर सकते हैं. व्यापार में उन्नति के साथ लाभ होगा. व्यापार में पिता से सहयोग एवं सानिध्य मिलेगा. कोर्ट कचहरी के मामले में सफलता मिलेगी. किसी अधूरे कार्य के पूरे होने के योग हैं. कोई धन संबंधी विवाद आपकी सूझबूझ से कोर्ट कचहरी के बाहर ही सुलझ जाएगा. कला, अभिनय से जुड़े लोगों को महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी.
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
धनु (Sagittarius) आज का राशिफल : ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे
आज का राशिफल बताता है कि धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन पूजा पाठ में अभिरुचि रहेगी. देव स्थल के दर्शन हेतु तीर्थ यात्रा पर जा सकते हैं. बुजुर्ग परिजनों के प्रति श्रद्धा बढ़ेगी. उनसे आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन प्राप्त होगा. कार्य क्षेत्र में नए सहयोगी बनेंगे. व्यापार में अभिरुचि बढ़ेगी. धन के लेनदेन में थोड़ा सजगता एवं सावधानी से काम लें. नौकरी में उच्च अधिकारी से निकटता बढ़ेगी. चिकित्सा व्यवसाय से जुड़े लोगों को महत्वपूर्ण सफलता एवं सम्मान मिलेगा. शराब का सेवन कर वाहन ना चलाएं. अन्यथा आपको अस्पताल अथवा हॉस्पिटल जाना पड़ सकता है.
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
मकर (Capricorn) आज का राशिफल : भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी
आज का राशिफल बताता है कि मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन कार्य क्षेत्र मनचाहा कार्य करने को मिलेगा. शासन सत्ता में बैठे किसी वरिष्ठ व्यक्ति से निकटता बढ़ेगी. विदेश सेवा से जुड़े लोगों को सम्मान एवं आर्थिक सम्मान एवं अधिकार प्राप्त होंगे. पारिवारिक स्थल पर कोई मांगलिक कार्यक्रम संपन्न होने के योग बनेंगे. नौकरी में पदोन्नति के साथ वाहन,नौकर, चाकर आदि का सुख बढ़ेगा. राजनीति में आपके नेतृत्व की प्रशंसा होगी. किसी महत्वपूर्ण कार्य की लंबी यात्रा पर जा सकते हैं. संतान के दायित्व की पूर्ति होगी. कोर्ट कचहरी के मामले में हो रहा विलंब समाप्त होगा. निर्माण संबंधी कार्य में गति पकड़ेगा.
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
कुंभ (Aquarius) आज का राशिफल : गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा
आज का राशिफल बताता है कि कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन नौकरी में उच्च अधिकारी से निकटता बढ़ेगी. किसी महत्वपूर्ण कार्य की बाधा सरकारी मदद से दूर हो जाएगी. रोजी रोजगार की तलाश में भटक रहे लोगों को आज रोजगार मिलेगा. राजनीति के क्षेत्र में लगे लोगों को जन समर्थन मिलेगा. किसी महत्वपूर्ण अभियान का अथवा आंदोलन का नेतृत्व करने का अवसर आपको प्राप्त होगा. उद्योग धंधे में नए सहयोगी बनेंगे. आप दूर देश की यात्रा पर खूब मजे करेंगे. और आनंद लेंगे. सामाजिक कार्य में आपकी सक्रिय भूमिका रहेगी. व्यापार में साज सज्जा पर अधिक ध्यान रहेगा.
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
मीन (Pisces) आज का राशिफल : दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची
आज का राशिफल बताता है कि मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन किसी पुराने मुकदमे में जीत आपकी होगी. किसी महत्वपूर्ण कार्य में सफलता मिलेगी. व्यापार में नए अनुबंध होंगे. किसी व्यापारिक यात्रा पर जा सकते हैं. नौकरी में पदोन्नति होने के योग बनेंगे. राजनीति में आपको उच्च पद मिल सकता है. किसी महत्वपूर्ण योजना पर काम करेंगे. भूमि, भवन, वाहन के क्रय विक्रय से धन लाभ होगा. बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. किसी अधूरे कार्य के पूरे होने के योग हैं. धन संपत्ति विवाद को कोर्ट कचहरी में न जाने दें. उसे कोर्ट से बाहर ही निपटा लें. विज्ञान एवं तकनीकी क्षेत्र में कार्यरत लोगों का महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी. शुभ समाचार प्राप्त होगा.
- •┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•