ज्योतिषी

आज का राशिफल 19 जनवरी 2024 : मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल : किन राशि वालों को रहना होगा सावधान,पढ़ें

paliwalwani
आज का राशिफल 19 जनवरी 2024 : मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल : किन राशि वालों को रहना होगा सावधान,पढ़ें
आज का राशिफल 19 जनवरी 2024 : मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल : किन राशि वालों को रहना होगा सावधान,पढ़ें

Paliwalwani.todayshoroscope 19.january.2024

मेष (Aries) आज का राशिफल : च, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ

आज का राशिफल बताता है कि मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन अपने नकारात्मक रवैये के चलते आप प्रगति नहीं कर पा रहे हैं. यह इस बात को समझने का सही वक्त है कि चिंता की आदत ने आपके सोचने की क्षमता को खत्म कर दिया है. हालात के उजले पहलू की ओर देखें और आप पाएंगे कि चीजें सुधर रही हैं. व्यापाार में मुनाफा आज कई व्यापारियों के चेहरे पर खुशी ला सकता है. दोस्त और करीबी लोग मदद के लिए आपकी ओर हाथ बढ़ाएंगे. अचानक हुई रोमांटिक मुलाकात आपके लिए उलझन पैदा कर सकती है. कामकाज के मामले में आज आपकी आवाज पूरी तरह सुनी जाएगी. छात्र-छात्राओं को आज अपने काम को कल पर नहीं टालना चाहिए, आपको जब भी खाली समय मिले अपने काम को पूरा कर लें. ऐसा करना आपके लिए हितकारी है. 

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

वृषभ (Taurus) आज का राशिफल : ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो ब बो

आज का राशिफल बताता है कि वृषभ राशि के जातक के लिए आज का दिन मित्रों या परिवार के सदस्यों के साथ मौज-मस्ती भरी यात्रा आपको सुकून देगी. इस राशि के जो लोग विदेशों में व्यापार करते हैं, उन्हें आज अच्छा खासा धन लाभ हो सकता है. शाम का वक्त दोस्तों के साथ बिताना दिलचस्प तो रहेगा ही, साथ ही छुट्टी साथ बिताने की योजनाओं पर भी चर्चा हो सकेगी. आपको अपनी ओर से सबसे अच्छा व्यवहार करने की जरूरत है, क्योंकि आपके प्रिय का मूड बहुत अनिश्चित होगा. कामकाज के मोर्चे पर आपकी कड़ी मेहनत जरूर रंग लाएगी. काम को समय पर निपटाकर जल्दी घर जाना आज आपके लिए अच्छा रहेगा, इससे आपके परिवारवालों को भी खुशी मिलेगी और आप भी तरोताजा महसूस करेंगे. 

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

मिथुन (Gemini) आज का राशिफल : का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह 

आज का राशिफल बताता है कि मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन आप अपनी भावनाओं पर काबू रखने में समस्या महसूस करेंगे. आपका अजीब रवैया लोगों को भ्रमित करेगा और इसलिए आप में झुंझलाहट पैदा होगी. आर्थिक समस्याओं ने रचनात्मक सोचने की आपकी क्षमता को बेकार कर दिया है. आपका ज्ञान और हास-परिहास आपके चारों ओर लोगों को प्रभावित करेगा. आपके प्रिय का मूड ठीक नहीं है, इसलिए सोच-समझकर कोई भी काम करें. आज आपकी कलात्मक और रचनात्मक क्षमता को काफी सराहना मिलेगी और इसके चलते अचानक लाभ मिलने की संभावना भी है. अगर कहीं बाहर जाने की योजना है तो वह आखिरी वक्त पर टल सकती है. 

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

कर्क (Cancer) आज का राशिफल : ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो  

आज का राशिफल बताता है कि कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन आप में से जो लोग ऑफिस में ओवरटाइम कर रहे थे और ऊर्जा की कमी से जूझ रहे थे, आज उन्हें फिर वैसी ही समस्याओं से दो-चार होना पड़ सकता है. रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा. परिवार और बच्चों के साथ बिताया समय आपको फिर ऊर्जा से भर देगा. प्रेम हमेशा आत्मीय होता है और यही बात आप आज अनुभव करेंगे. आज आपको पता लग सकता है कि आपके बॉस आप से इतने रूखेपन से क्यों बात करते हैं, वजह जानकर आपको वाकई तसल्ली होगी. आप खाली समय में अपने पसंदीदा काम करना पसंद करते हैं, आज भी आप ऐसा ही कुछ करने का सोचेंगे लेकिन किसी शख्स के घर में आने की वजह से आपका यह प्लान चौपट हो सकता है.

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

सिंह (Leo)आज का राशिफल : मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे

आज का राशिफल बताता है कि सिंह राशि के जातक के लिए आज का दिन सिर्फ आप जानते हैं कि आपके लिए क्या बेहतर है, इसलिए मजबूत और स्पष्टवादी बनें और फैसले तुरंत लें. इसके अलावा परिणामों का सामना करने के लिए तैयार रहें. जेवर व एंटीक में निवेश फायदेमंद रहेगा और समृद्धि लेकर आएगा. कामकाज के नजरिए से आज का दिन वाकई सुचारू रूप से चलेगा. वक्त की नजाकत को समझते हुए आज आप सभी लोगों से दूरी बनाकर एकांत में वक्त बिताना पसंद करेंगे. ऐसा करना आपके लिए हितकर भी होगा. इस बात की प्रबल संभावना है कि आपके आसपास के लोग आप दोनों के बीच मतभेद पैदा करने का प्रयास करेंगे, इसलिए बाहरी लोंगों के कहने पर अमल करना ठीक नहीं होगा.

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

कन्या (Virgo) आज का राशिफल : ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो 

आज का राशिफल बताता है कि कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन आपके पास अपनी सेहत और लुक्स से जुड़ी चीजों को सुधारने के लिए पर्याप्त समय होगा. अगर आपका धन से जुड़ा कोई मामला कोर्ट-कचहरी में अटका था तो आज उसमें आपको विजय मिल सकती है. इसके अलावा धन लाभ भी हो सकता है. जो लोग आपके करीब हैं, वे आपका गलत फायदा उठा सकते हैं. आज आप कुछ अलग तरीके के रोमांस का अनुभव कर सकते हैं. आप जीतोड़ मेहनत और धीरज के बल पर अपने उद्देश्य हासिल कर सकते हैं. आपकी कम्यूनिकेशन और काम करने की क्षमता असरदार सिद्ध होगी.

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

तुला (Libra) आज का राशिफल : रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते

आज का राशिफल बताता है कि तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन स्वास्थ्य के लिहाज से बहुत अच्छा दिन है. आपका खुशमिजाज स्वभाव ही आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करेगी. अगर शादीशुदा हैं तो आज अपने बच्चों का विशेष खयाल रखें क्योंकि यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो उनकी तबीयत बिगड़ सकती है. आपको उनके स्वास्थ्य पर काफी पैसा खर्च करना पड़ सकता है. जो लोग आपके लिए सबसे ज्यादा अहमियत रखते हैं, उन्हें अपनी बात समझाने में आप खासी दिक्कत महसूस करेंगे. आपके जीवनसाथी के पारिवारिक सदस्यों की वजह से आपका दिन थोड़ा परेशानी भरा हो सकता है. आप किसी बड़े व्यावसायिक लेन-देन को अंजाम दे सकते हैं.

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

वृश्चिक (Scorpio) आज का राशिफल : तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू  

आज का राशिफल बताता है कि वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन आउटडोर खेल आपको आकर्षित करेंगे. ध्यान और योग आपको फायदा पहुंचाएंगे. चंद्र की स्थिति की वजह से आज आपका धन बेवजह की चीजों पर खर्च हो सकता है. अगर आपको धन संचय करके रखना है तो अपने जीवनसाथी या माता पिता से इस बारे में बात करें. घरेलू मामलों और काफी समय से लंबित घर के काम-काज के हिसाब से अच्छा दिन है. अगर आप अपने प्रिय को पर्याप्त समय नहीं देंगे, तो वह नाराज हो सकता/सकती है. काम में धीमी प्रगति हल्का-सा मानसिक तनाव दे सकती है.

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

धनु (Sagittarius) आज का राशिफल : ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे

आज का राशिफल बताता है कि धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन लंबे समय से चली आ रही अपनी बीमारी का इलाज अपनी मुस्कान से करें, क्योंकि यह सभी परेशानियों की सबसे कारगर दवा है. प्राप्त हुआ धन आपकी उम्मीद के मुताबिक नहीं होगा. आपका गर्मजोशी भरा स्वभाव घर का माहौल खुशनुमा कर देगा. कुछ ही लोग ऐसे इंसान के आकर्षण से बच सकते हैं, जिनके पास इतनी प्यारी मुस्कान हो. जब आप लोगों के साथ होंगे, तो आपकी महक फूलों की तरह चारों ओर फैलेगी. अपने प्रिय की नाराजगी के बावजूद अपना प्यार जाहिर करते रहें. आप कामयाबी जरूर हासिल करेंगे. बस एक-एक करके महत्वपूर्ण कदम उठाने की जरूरत है.

 ┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

मकर (Capricorn) आज का राशिफल : भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी 

आज का राशिफल बताता है कि मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन मनोरंजन में बाहर की गतिविधियों और खेल-कूद को शामिल किया जाना चाहिए. आप दूसरों पर कुछ ज्यादा खर्च कर सकते हैं. परिवार के सदस्य सहयोगी होंगे, लेकिन उनकी काफी सारी मांगें होंगी. अपने रोमांटिक खयालों को हर किसी को बताने से बचें. सहकर्मियों और वरिष्ठों से मिला सहयोग आपके उत्साह को बढ़ाएगा. जो लोग घर से बाहर रहते हैं, आज वो अपने सारे काम पूरे करके शाम के समय किसी पार्क या एकांत जगह पर समय बिताना पसंद करेंगे. आप अपने जीवनसाथी के साथ रोमांटिक दिन गुजार सकते हैं, इससे आपका रिश्ता मजबूत होगा.

┄┅═══❁✿❁✿❁═══┅┄

कुंभ (Aquarius) आज का राशिफल : गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा

आज का राशिफल बताता है कि कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन चूंकि यात्रा के लिहाज से आप अभी कुछ कमजोर हैं, इसलिए लंबी यात्राओं से बचने की कोशिश कीजिए. आपकी मनोकामनाएं पूरी होंगी और सौभाग्य आपकी तरफ आएगा. साथ ही पिछले दिनों की मेहनत भी रंग लाएगी. अपने जीवनसाथी के साथ बेहतर समझ जीवन में खुशी, सुकून और समृद्धि लाएगी. आपकी आंखें इतनी चमकीली हैं कि वे आपके प्रिय की अंधेरी रात को भी रोशन कर सकती हैं. लंबित परियोजनाएं पूरी होने की दिशा में बढ़ेंगी. आपको अपने दायरे से बाहर निकलकर ऐसे लोगों से मिलने-जुलने की जरूरत है, जो ऊंची जगहों पर हों. आपका जीवनसाथी वाकई आपके लिए फरिश्तों की तरह है और आपको आज यह एहसास होगा.

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

मीन (Pisces) आज का राशिफल : दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची 

आज का राशिफल बताता है कि मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन दूसरों की आलोचना में समय खराब ना करें, क्योंकि इसका बुरा असर आपके स्वास्थ्य पर भी पड़ सकता है. आज इस राशि के कुछ बेरोजगार लोगों को नौकरी मिल सकती है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी. आपको चिंतामुक्त होकर अपने करीबी दोस्तों और परिवार के बीच खुशी के लम्हे तलाशने की जरूरत है. सावधान रहें, क्योंकि प्यार में पड़ना आज के दिन आपके लिए दूसरी कठिनाइयां खड़ी कर सकता है. आज आप दूसरे दिनों की तुलना में अपने लक्ष्यों को कुछ ज्यादा ही ऊंचा तय कर सकते हैं. अगर परिणाम आपकी उम्मीद के मुताबिक ना आए, तो निराश ना हों.

 ┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

ये खबर भी पढ़े : 

 ┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News