ज्योतिषी
आज का राशिफल 16 जनवरी 2024 : मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल : किन राशि वालों को रहना होगा सावधान,पढ़ें
paliwalwaniPaliwalwani.todayshoroscope 16.january.2024
मेष (Aries) आज का राशिफल : च, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ
आज का राशिफल बताता है कि मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन बड़ा निवेश करने की बजाए छोटे- छोटे निवेश की तरफ ध्यान देना चाहिए. आज अचानक लाभ हो सकता है. अच्छे मन से कार्य को शुरू करें सफलता मिलेगी. जीविका के क्षेत्र में प्रगति होगी। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। जीवनसाथी का सहयोग एवं सानिध्य मिलेगा। व्यावसायिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। रचनात्मक प्रयास फलीभूत होंगे।
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
वृषभ (Taurus) आज का राशिफल : ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो ब बो
आज का राशिफल बताता है कि वृषभ राशि के जातक के लिए आज का दिन बाजार से लाभ प्राप्त करने के लिए कठोर परिश्रम करना होगा. आज आप बाजार में अपनी छवि को बेहतर बनाने में सफल रहेंगे. कृषि आधारित वस्तुओं से लाभ का योग बना हुआ है. उच्च अधिकारी या घर के मुखिया का सहयोग मिलेगा।
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
मिथुन (Gemini) आज का राशिफल : का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह
आज का राशिफल बताता है कि मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन आलस से दूर रह कर अपने लाभ पर फोकस करें. आज कोई अच्छा अवसर मिल सकता है. आज धातु के कार्यों से लाभ प्राप्त कर सकते हैं. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा।रुपएलृपैसे के लेनलृदेन में सावधानी बरतें। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। किसी कार्य के संपन्न होने से आत्मविश्वास बढ़ेगा।
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
कर्क (Cancer) आज का राशिफल : ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो
आज का राशिफल बताता है कि कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन बाजार के उतार चढ़ाव को अच्छे ढ़ग से समझ लें. अधिक जोश में हानि भी उठा सकते हैं. आज जोखिम लेने से बचें. आज के दिन भूमि संबंधी कार्यों से लाभ प्राप्त कर सकते हैं. रचनात्मक प्रयास फलीभूत होंगे। संतान के दायित्व की पूर्ति होगी। यात्रा देशाटन की स्थिति सुखद व उत्साह वर्धक होगी, लेकिन सचेत रहें। आपसी संबंध मधुर होंगे।
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
सिंह (Leo)आज का राशिफल : मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे
आज का राशिफल बताता है कि सिंह राशि के जातक के लिए आज का दिन अधिक विचार करने से बचना होगा. एक बार किसी नतीजे पर पहुंचने के बाद निवेश करें सफलता मिलेगी. आज व्यापार में पार्टनर का पूरा सहयोग प्राप्त होगा. पारिवारिक कार्य में व्यस्त रहेंगे। चल या अचल संपत्ति में वृद्धि होगी। रिश्तों में मधुरता आएगी। पारिवारिक जीवन सुखमय होगा। गृह उपयोगी वस्तुओं की पूर्ति होगी।
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
कन्या (Virgo) आज का राशिफल : ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो
आज का राशिफल बताता है कि कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन पूरा ध्यान लाभ हासिल करने पर रहेगा. लेकिन प्रतिद्वंदियों का भी ध्यान रखें. कोई भी गलत कार्य न करें. लाभ प्राप्त करने के लिए परिश्रम करना होगा. बिना परिश्रम से आया धन स्थाई नहीं होगा. शिक्षा प्रतियोगिता के क्षेत्र में सफलता मिलेगी। जीविका के क्षेत्र में प्रगति होगी। रचनात्मक प्रयास फलीभूत होंगे।
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
तुला (Libra) आज का राशिफल : रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते
आज का राशिफल बताता है कि तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन प्रयास करने पर लाभ मिल सकता है. बाजार की चाल को जान लिया तो आप लाभ लेने में सफल रहेंगे. आज बड़ा जोखिम उठाने से बचें. आर्थिक मामलों में प्रगति होगी। दूसरे से सहयोग लेने में सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। राजनैतिक महत्वाकांक्षा की पूर्ति होगी।
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
वृश्चिक (Scorpio) आज का राशिफल : तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू
आज का राशिफल बताता है कि वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन ऊर्जा से भरे रहेंगे. आज आपके दिमाग में क्या योजना हैं इसे भांप पाना सामने वालों के लिए मुश्किल होगा. आज आप लाभ प्राप्त करने में सफल हो सकते हैं, लेकिन अनुचित कार्र्यों को करने से बचें. व्यावसायिक प्रयास फलीभूत होगा। भावुकता में नियंत्रण रखें। आर्थिक मामलों में जोखिम न उठाएं। राजनैतिक महत्वाकांक्षा की पूर्ति होगी। मधुर संबंध बनेंगे।
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
धनु (Sagittarius) आज का राशिफल : ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे
आज का राशिफल बताता है कि धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन अच्छे ढंग से कार्य करना होगा. जिस भी चीज में निवेश करने की योजना बना रहे हैं उसकी भूत और भविष्य के बारे में अच्छे ढंग से जान लें तभी कोई कदम उठाएं. स्थानांतरण, विभागी परिवर्तन, नई नौकरी या नया अनुबंध आदि की दिशा में सफलता मिलेगी। रचनात्मक प्रयास फलीभूत होंगे। जीविका के क्षेत्र में प्रगति होगी।
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
मकर (Capricorn) आज का राशिफल : भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी
आज का राशिफल बताता है कि मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन किसी भी प्रकार की लापरवाही महंगी पड़ सकती है. आज मिलने वाले अवसरों को लाभ उठाने का प्रयास करें. ऑटो सेक्टर से लाभ मिल सकता है. शासन सत्ता से सहयोग मिलेगा। पारिवारिक दायित्व की पूर्ति होगी। आर्थिक और व्यावसायिक मामलों में सफलता मिलेगी। चल या अचल संपत्ति में वृद्धि होगी।
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
कुंभ (Aquarius) आज का राशिफल : गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा
आज का राशिफल बताता है कि कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन आज सोच समझ कर ही निवेश करें. इसलिए भ्रम और अज्ञात भय के कारण लाभ से चूक सकते हैं. किसी वरिष्ठ व्यक्ति की सलाह पर कार्य करें. सफलता मिल सकती है. जीविका के क्षेत्र में प्रगति होगी। रिश्तों में मधुरता आएगी। व्यावसायिक प्रयास फलीभूत होगा। शासन सत्ता का सहयोग रहेगा। रचनात्मक कार्यों में सफलता मिलेगी।
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
मीन (Pisces) आज का राशिफल : दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची
आज का राशिफल बताता है कि मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन निर्णय लेने में दिक्कत आ सकती है. बड़ा निवेश करने जा रहे हैं तो सावधान रहें. भाग्यवश सुखद समाचार मिलेगा। शिक्षा प्रतियोगिता के क्षेत्र में आशातीत सफलता मिलेगी। पारिवारिक दायित्व की पूर्ति होगी। धार्मिक प्रवृत्ति में वृद्धि होगी।
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
ये खबर भी पढ़े :
- क्यों बंद होते हैं शुभ कार्य : खरमास 16 दिसंबर से शुरू, क्यों खरमास को मानते है, अशुभ और किन कामों पर लग जाता है विराम
- Health Tips : कई दिनों से पेट नहीं हो रहा साफ, गंदगी का बोझ बढ़ रहा है, इन 4 आयुर्वेदिक नुस्खों का करें सेवन बॉडी के साथ दिमाग भी होगा हल्का
- Aries Yearly Horoscope 2024 : मेष राशि वालों को होगा आकस्मिक धनलाभ, पदोन्नति के भी योग, जानें साल 2024 का आर्थिक और करियर राशिफल
- Whatsapp पर मैसेज शेड्यूल करना हुआ आसान, जानें कैसे काम करता है ये फीचर
- सिम खरीदने का नियम बदल गया है : उल्लंघन करने पर लगेगा 10 लाख का जुर्माना...!
- सनातन का “श्राप” कांग्रेस को ले डूबा - आचार्य प्रमोद कृष्णम
- 2024 Horoscope : 2024 में शनि नहीं बदलेंगे चाल, इन राशियों को होगा बड़ा धन लाभ और बढ़ेगा मान-सम्मान
- Toll Tax Rules : यदि आप इन पांच श्रेणियों में आते हैं तो टोल टैक्स देने की नहीं है जरूरत, जानें क्या है आपका अधिकार