ज्योतिषी

माँ लक्ष्मी को नापसंद हैं शुक्रवार को किये गए ये काम

Paliwalwani
माँ लक्ष्मी को नापसंद हैं शुक्रवार को किये गए ये काम
माँ लक्ष्मी को नापसंद हैं शुक्रवार को किये गए ये काम

सुख-समृद्धि भरी जिंदगी पाने के लिए धन की देवी मां लक्ष्‍मी की कृपा बहुत जरूरी है. लक्ष्‍मी जी को मनाने के लिए, उनकी कृपा पाने के लिए लोग तमाम पूजा-पाठ और उपाय करते हैं लेकिन अनजाने में ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जो देवी लक्ष्‍मी को नापसंद हैं. इन गलतियों के चलते व्‍यक्ति की जिंदगी में गरीबी-तंगहाली आते देर नहीं लगती है. आइए आज कुछ ऐसे कामों के बारे में जानते हैं तो शुक्रवार के दिन नहीं करने चाहिए. 

शुक्रवार को शक्‍कर दान न करें

शुक्रवार के दिन किसी को भी शक्‍कर न दें. शक्‍कर का संबंध शुक्र और चंद्र से है. शुक्रवार के दिन शक्‍कर का दान करने से जिंदगी से सुख-समृद्धि चली जाती है. 

ना तो उधार लें और न दें

शुक्रवार के दिन कभी भी उधार का लेन-देन न करें. शुक्रवार के दिन लिया गया उधार चुकाने में बहुत मुश्किलें आती हैं. वहीं इस दिन दिए गए पैसे वापस नहीं मिलते. 

महिलाओं का अपमान न करें

महिलाओं का अपमान करना वैसे भी बहुत भारी पड़ता है लेकिन शुक्रवार के दिन की गई ये गलती अच्‍छी-भली जिंदगी को भी नर्क जैसा बना सकती है. 

नॉनवेज न खाएं

शुक्रवार का दिन मां लक्ष्‍मी को समर्पित है. लिहाजा उनकी कृपा पाने के लिए नॉनवेज से दूरी बनाना जरूरी है. हो सके तो इस दिन लहसुन-प्‍याज भी न खाएं.

जूठे बर्तन न छोड़ें

किचन में कभी भी जूठे बर्तन न छोड़ें. शुक्रवार के दिन ऐसा करना बड़ी मुश्किल में डाल सकता है. गंदी जगहों पर मां लक्ष्‍मी कभी भी वास नहीं करती हैं. 

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News