ज्योतिषी

इन अक्षर के नाम वाले लोगों पर धन के देवता कुबेर रहते हैं मेहरबान, जीते हैं आलीशान जिंदगी

Paliwalwani
इन अक्षर के नाम वाले लोगों पर धन के देवता कुबेर रहते हैं मेहरबान, जीते हैं आलीशान जिंदगी
इन अक्षर के नाम वाले लोगों पर धन के देवता कुबेर रहते हैं मेहरबान, जीते हैं आलीशान जिंदगी

V अक्षर के नाम वाले लोग:

जिन लोगों का नाम इस अक्षर से शुरू होता है वो किस्मत के धनी मानी जाते हैं. इन्हें जीवन में सारी सुख सुविधाएं हासिल होती हैं। इसको महंगी- महंगी चीजे खरीदने का शौक होता है। इसके लिए ये खूब मेहनत करते हैं। ये अच्छे खान-पान के शौकीन भी होते हैं। इनका मामना होता है जिंदगी एक बार मिली है उसका पूजा मजा लिया जाए। इस पर धन के देवता कुबेर की विशेष कृपा रहती है।

N अक्षर के नाम वाले लोग:

नाम ज्योतिष के अनुसार जिन लोगों का नाम इस अक्षर से शुरू होता है वो दिल के साफ माने जाते हैं। साथ ही ये लोग अपनी अलग पहचान बनाने में भी कामयाब रहते हैं। हर जगह इन्हें खूब मान-सम्मान प्राप्त होता है। ये भाग्य के धनी भी होते हैं। ये लोग साहसी और निडर भी होते हैं। ये व्यापार में खूब जोखिम उठाते हैं और इसी खूबी के कारण ये धन भी अच्छा कमाते हैं। 

S अक्षर के नाम वाले लोग:

जिन लोगों का नाम इस अक्षर से शुरू होता है वो किस्मत के धनी माने जाते हैं। इन्हें जीवन में सारी सुख सुविधाएं हासिल होती हैं। ये लोग कर्मठ और लगनशील भी होते हैं। किसी भी काम को पूरा करके ही दम लेते हैं। ये लोग लग्जरी लाइफ जीना पसंद करते हैं। ये लोग घूमने- फिरने के शौकीन होते हैं। ये लोग अच्छे जीवनसाथी भी साबित होते हैं। इन पर धन के देवता कुबेर जी की कृपा रहती है। 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News