ज्योतिषी
30 साल बाद शनि देव कुंभ राशि में करेंंगे गोचर, इन 3 राशि वालों को हो सकता है, जबरदस्त धनलाभ
Paliwalwaniज्योतिष के अनुसार हर ग्रह एक निश्चित समय अवधि पर राशि परिवर्तन करता है. जिसका सीधा असर मानव जीवन पर पड़ता है. आपको बता दें कि कलयुग के दंडाधिकारी शनि देव 29 अप्रैल 2022 को अपनी स्वराशि कुंभ में प्रवेश करने जा रहे हैं. ज्योतिष के अनुसार शनि देव सबसे धीमी गति से चलते हैं और इनको एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करने में लगभग ढाई साल का समय लगता है. इसलिए शनि कुंभ राशि में लगभग 30 साल बाद प्रवेश करने जा रहे हैं. वैदिक ज्योतिष में शनि को न्यायाधीश का पद प्राप्त है. मतलब शनि देव कर्मों के हिसाब से फल देते हैं. इसलिए इस गोचर का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा. लेकिन ये गोचर 3 राशि वालों के लिए गोचर शुभ फलदायी साबित हो सकता है. जानिए ये 3 राशियां कौन सीं हैं.
मेष राशि : शनि देव के गोचर से मेष लग्न और मेष राशि वालों को अच्छा धनलाभ हो सकता है. क्योंकि शनि देव आपके 11वें भाव में गोचर करेंगे, जिसे लाभ और इनकम का भाव कहा जाता है. इसलिए इस दौरान आपको कारोबार मेंं अच्छा मुनाफा हो सकता है. साथ ही इस दौरान आप कोई स्त्रोतों से धन कमाएंगे. व्यापार में कोई डील फाइनल हो सकती है. वहीं शनि देव आपके दशम भाव के भी स्वामी हैं, इसलिए इस समय आपको करियर में उन्नति मिल सकती है. नई जॉब का प्रस्ताव आ सकता है. यात्रा से धन अर्जित करने में सफल रहेंगे. निवेश के लिए समय उचित है. साथ ही किसी पुराने रोग से मुक्ति मिल जाएगी.
वृषभ राशि : आपके लिए शनि देव का गोचर लाभप्रद साबित हो सकता है. क्योंकि शनि आपके जॉब और करियर भाव में गोचर करेंगे. इसलिए इस समय आपको व्यापार में अच्छा धनलाभ हो सकता है. करियर में सफलता मिल सकती है. कार्यस्थल में आपको मान-सम्मान की प्राप्ति होगी. वृष राशि के स्वामी शुक्र देव हैं और ज्योतिष के अनुसार शनि देव और शुक्र देव में मित्रता का भाव है. इसलिए शनि का गोचर आपके लिए शुभ साबित हो सकता है.
धनु राशि : शनि ग्रह के गोचर करते ही धनु राशि के जातकों को साढ़ेसाती से मुक्ति मिल जाएगी. साथ ही तरक्की के नए अवसर भी प्राप्त होंगे. वहीं शनि देव आपके तीसरे भाव यानि कि पराक्रम भाव में गोचर कर रहे हैं. इसलिए इस दौरान आपके पराक्रम में वृद्धि होगी. साथ ही कार्यक्षेत्र में आपको मान- सम्मान की प्राप्ति भी होगी. वहीं इस समय आपको कोई पुराने रोग से मुक्ति मिल सकती है. अगर आप शनि से संबंधित व्यापार (लोहा, ऑयल, शराब,) करते हैं या करना चाह रहे हैं. तो आपको विशेष लाभ हो सकता है. साथ ही आपके अटके हुए काम इस दौरान पूरे होंगे.