एप डाउनलोड करें

भारत गौरव आइकोनिक अवार्ड से सम्मानित हुए बागपत के विपुल जैन

उत्तर प्रदेश Published by: paliwalwani Updated Sun, 06 Apr 2025 02:40 AM
विज्ञापन
भारत गौरव आइकोनिक अवार्ड से सम्मानित हुए बागपत के विपुल जैन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

सांसद, विधायक सहित देश की जानी-मानी हस्तियों ने की अवार्ड समारोह में शिरकत

 

नई दिल्ली. 

नई दिल्ली के लोधी रोड़ स्थित आंध्र एसोसिएशन में भारत गौरव आइकोनिक अवार्ड का भव्य आयोजन किया गया। अवार्ड समारोह में देश के सर्वश्रेष्ठ योजना मंत्री के रूप में सम्मानित व अंडमान और निकोबार में उपराज्यपाल व असम, मिजोरम व नागालैंड़ राज्यों के सबसे प्रभावशाली राज्यपालों में शुमार माननीय जगदीश मुखी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

समारोह में जगदीश मुखी ने इंटरनेशनल अवार्डी एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित बागपत के वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन को चादर ओढ़ाकर भारत गौरव आइकोनिक अवार्ड से सम्मानित किया। विपुल जैन को यह सम्मान उनके द्वारा किये जा रहे समाजसेवी कार्यो, अपने प्रोफेशन के माध्यम से समाज में छुपी हुई प्रतिभाओं को देश व दुनिया के सामने लाने, जरूरतमंदों की मद्द करने, लोगों को न्याय दिलाने व साम्प्रदायिक सौहार्द में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने के लिए प्रदान किया गया।

इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सांसद पुरुषोत्तम खोडाभाई रूपाला, सांसद शंकर लालवानी, नेशनल वाइस प्रेसिडेंट डाक्टर चुबा आओ नागालैंड़, सांसद ममता मोहंता, पूर्व सांसद सुनील गायकवाड, दिल्ली क्राइम ब्रांच के एसीपी संदीप मल्होत्रा, केजी जाना सहित देश के अनेकों सांसद, विधायक व जानी-मानी हस्तियां उपस्थित थी।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next