एप डाउनलोड करें

UP Elections Result 2022: 14 हजार वोटों से आगे सीएम योगी

उत्तर प्रदेश Published by: Paliwalwani Updated Thu, 10 Mar 2022 11:05 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उत्तर प्रदेश. पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की तस्वीर काफी हद तक साफ हो गई है. जैसा कि एग्जिट पोल में अनुमान लगाया गया था, यूपी में भाजपा सत्ता की तरफ बढ़ती दिख रही है. रुझानों में पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिल गया है. वहीं, उत्तराखंड में भी BJP का जलवा बरकरार है. यहां पार्टी को 44 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से लेकर कांग्रेस की प्रियंका गांधी  तक जनता को रिझाने में नाकाम साबित हुए हैं. 

UP Elections Result 2022: रुझानों में BJP को स्पष्ट बहुमत

बीजेपी 271
सपा 123
बसपा 3
कांग्रेस 3
अन्य 3

14 हजार वोटों से आगे है सीएम योगी आदित्यनाथ, लगे : बनाएंगे PM के नारे

बीजेपी 267 सीटों पर आगे

उत्तर प्रदेश में 403 में से 402 सीटों के रुझान सामने आ गए हैं और भारतीय जनता पार्टी ने 267 सीटों पर बढ़त बना ली है. वहीं समाजवादी पार्टी 124, बसपा 5 और कांग्रेस 3 सीटों पर आगे चल रही है.

आजम खान आगे, स्वामी प्रसाद मौर्य पीछे

रामपुर सीट से समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान आगे चल रहे हैं, जबकि फाजिलनगर से स्वामी प्रसाद मौर्य पीछे चल रहे हैं.

जहूराबाद विधान सभा सीट से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता ओपी राजभर आगे चल रहे हैं.

 

योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर सीट से आगे

योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर सीट से आगे चल रहे हैं.

अखिलेश यादव करहल सीट से आगे

मैनपुरी की करहल सीट से अखिलेश यादव आगे चल रहे हैं, जबकि शिवपाल यादव जसवंत नगर सीट से पीछे चल रहे हैं.

रायबरेली से अदिति सिंह 50000 से ज्यादा वोटों से जीत सकती हैं

UP की राय बरेली विधानसभा सीट पर 1 राउंड की काउंटिंग के बाद BJP के प्रत्याशी ADITI SINGH 1419 वोटों के अंतर से पहले स्थान पर हैं. वहीं दूसरे नंबर पर हैं SP के प्रत्याशी RAM PRATAP YADAV. 1 राउंड की काउंटिंग के बाद TV9 के पूर्वानुमान के मुताबिक BJP के प्रत्याशी ADITI SINGH की 50000 से अधिक वोटों के अंतर से जीतने की संभावना है.

नोएडा से BJP के पंकज सिंह की बड़ी जीत तय!

UP की नोएडा विधानसभा सीट पर 1 राउंड की काउंटिंग के बाद BJP के प्रत्याशी पंकज सिंह 3074 वोटों के अंतर से पहले स्थान पर हैं. वहीं दूसरे नंबर पर हैं SP के प्रत्याशी सुनील चौधरी. #UPprojectionsLive: 1 राउंड की काउंटिंग के बाद TV9 के पूर्वानुमान के मुताबिक, BJP के प्रत्याशी पंकज सिंह की 145000 से अधिक वोटों के अंतर से जीतने की संभावना है.

सिराथू सीट से केशव प्रसाद मौर्य पीछे

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सिराथू विधानसभा सीट से पीछे चल रहे हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य भी फाजिलनगर सीट से पीछे हैं. उधर कुंडा सीट से राजा भैया भी पीछे चल रहे हैं.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next