एप डाउनलोड करें

देर से घर पहुंचने पर शक करता था पति, परेशान होकर पति को ट्रक से कुचलवा कर मार डाला

उत्तर प्रदेश Published by: Paliwalwani Updated Sat, 02 Oct 2021 07:29 PM
विज्ञापन
देर से घर पहुंचने पर शक करता था पति, परेशान होकर पति को ट्रक से कुचलवा कर मार डाला
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उत्तरप्रदेश । एटा के थाना मलावन क्षेत्र में हाईवे स्थित गांव सेंथरी के पास करीब 15 दिन पूर्व जयप्रकाश निवासी पोस्ट ऑफिस वाली गली खंदारी थाना हरीपर्वत आगरा की हत्या ट्रक से कुचलकर की गई थी। हत्या किसी और ने नहीं बल्कि पत्नी ने ही सुपारी देकर कराई थी। पुलिस ने पत्नी सहित तीन को गिरफ्तार कर खुलासा किया है। एसएसपी उदय शंकर सिंह ने बताया कि 17 सितंबर की रात जयप्रकाश की हत्या पत्नी रेनू उर्फ पूजा ने सुपारी देकर कराई थी। इसका खुलासा सर्विलांस की मदद से कर दिया गया है। हत्या में शामिल शैलेंद्र उर्फ शैलेष व विजय सिंह निवासी जिलही थाना बेवर जिला मैनपुरी और पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है। दो आरोपी नीशू निवासी नगला टाकन थाना बेवर जिला मैनपुरी और मनोज  निवासी अहमदपुर करुआमई थाना बेवर जिला मैनपुरी फरार हैं।

एसएसपी का कहना कि पूछताछ में पत्नी ने बताया कि वह आगरा स्थित कलक्ट्रेट पर एक अधिवक्ता के यहां मुंशी है। देर-सवेर घर पहुंचने पर पति शक करता था। इसी वजह से 2020 में तलाक के लिए वाद दायर किया था। परेशान होकर पति को रास्ते से हटाने के लिए अधिवक्ता के चैंबर पर आने वाली नीशू से संपर्क किया। जिसने विजय सिंह से मुलाकात कराई और एक लाख रुपये में हत्या का सौदा तय हुआ। 

योजना के तहत विजय सिंह आदि पति को नौकरी दिलाने के बहाने कार में मैनपुरी लाए, रास्ते में शराब पिलाई। सेंथरी के पास धक्का देकर जयप्रकाश को सड़क पर गिराया, इससे पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें कुचल दिया।

शव ले जाकर आगरा में लगाया था जाम

एटा में शव सड़क किनारे मिलने के बाद जयप्रकाश के परिजनों ने आगरा में जाम लगा दिया था। इसके बाद रात में ही मुकदमा दर्ज किया गया। जाम लगवाने में हत्यारोपी पत्नी भी साथ रही थी। 

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next