एप डाउनलोड करें

छात्रा ने 81 फीसदी अंक पाने के बावजूद अपनी जिंदगी खत्म कर ली

उत्तर प्रदेश Published by: Paliwalwani Updated Mon, 20 Jun 2022 01:32 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

सीतापुर : यूपी बोर्ड का रिजल्ट किसी को खुशियां दे गया तो कहीं एक बेटी ने रिजल्ट के बाद अपनी जिंदगी खत्म कर ली। पढ़ने में तेज और 81 फीसदी अंक पाने के बावजूद वह परेशान थी। आहत छात्रा ने शारदा नहर में छलांग लगा दी। गोताखोर तलाश रहे हैं। वह कोचिंग के लिए घर से निकली थी। नहर किनारे बैग और साईकल पड़ी देख राहगीर ने बैग में कागज पर लिखे नाम और नंबर की सहायता से सूचना दी।

महमूदाबाद कस्बे के एक विद्यालय की इंटरमीडिएट की छात्रा गरिमा वर्मा (17) पुत्री गिरीशचंद्र वर्मा का शनिवार की शाम परीक्षा परिणाम आया था। परीक्षा परिणाम में गरिमा को 81 प्रतिशत अंक मिले थे। उसे सिर्फ अर्थशास्त्र में 75 अंक मिले थे। बाकी विषयों में 80 फीसदी से अधिक हैं। परिजनों का कहना है कि इतने अधिक अंक से वह लोग खुश थे। मगर बेटी खुश नहीं थी। उसने कहा था कि उसके नम्बर कम आए। मगर उसने सबके साथ खाना खाया और आम दिनों की तरह बातें भी कर रही थी। रविवार की सुबह हमेशा की तरह महमूदाबाद कोचिंग के लिए निकली गरिमा नहर पटरी होते हुए लैल गांव के पास पहुंची। 

जहां उसने अपना कोचिंग ले जाने वाला बैग और साइकिल छोड़ दिया और शारदा सहायक नहर में छलांग लगा दी। उसी रास्ते से गुजर रहे किसी राहगीर ने सड़क किनारे पड़ी साइकिल और बैग को देखकर उसे चेक किया और उसमें लिखे मोबाईल नंबर की सहायता से परिजनों को बैग और साइकिल पड़े होने की सूचना दी। आनन फानन में मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने नहर में छात्रा के शव की तलाश शुरू करवा दी है। वहीं मौके पर पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next