एप डाउनलोड करें

UP में बुर्के की सियासी गर्मी : "हिजाब पर उठने वाले हाथ को काट डालेंगे"-सपा नेता के बिगड़े बोल

उत्तर प्रदेश Published by: Paliwalwani Updated Sun, 13 Feb 2022 11:49 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

कर्नाटक के स्कूलों औऱ कॉलेजों में हिजाब और बुर्का पर लगी रोक के मामले ने उत्तर प्रदेश की राजनीति को भी गर्मा दिया है। नेता अपने बयानों से आग उगल रहे हैं। यूपी की एक सपा नेता भी ऐसा ही एक धमकी भरा बयान दिया है। इस पूरे मामले को लेकर अलीगढ़ जिले  में समाजवादी पार्टी  की नेता रुबीना खान  ने कुछ ऐसा कह दिया, जिससे विवाद बढ़ता दिख रहा है। उन्होंने कहा कि हिजाब पर हाथ डालने वालों के हाथ काट दिए जाएंगे।

रुबीना खान ने यहां कहा, ‘भारत विविधताओं का देश है. यहां माथे का तिलक हो या शरीर पर हिजाब या फिर पगड़ी… सभी का बराबर सम्मान है। अगर कोई हमारी बहन-बेटियों के आत्म सम्मान पर हाथ डालेगा तो उन्हें झांसी की रानी और रजिया सुल्तान बनने में देर नहीं लगेगी। वह उसके हाथ को काट डालेंगी।’

अलीगढ़ में सपा नेता रुबीना खानम ने हिजाब प्रकरण को लेकर विवादित बयान देते हुए कहा कि उन्होंने कहा घूंघट हो या हिजाब। यह सब हमारी भारतीय संस्कृति और परंपराओं का अटूट हिस्सा है। इन पर राजनीति कर विवाद खड़ा करना नीचता की पराकाष्ठा होगी।

रुबीना ने कहा कि महिलाओं को कमजोर समझने की कतई भूल न करो। इसमें सरकार चाहे किसी भी पार्टी की हो। ऐसे में अगर उनकी बहन-बेटियों के आत्म सम्मान पर हाथ डाला गया तो उनको झांसी की रानी और रजिया सुल्तान बनने में देर नहीं लगेगी. उन्होंने कहा कि वह बहन-बेटियों के आत्मसम्मान की रक्षा के लिए झांसी की रानी और रजिया सुल्तान बनकर उप उठने वाले हाथ काट डालेंगी।

दरअसल यूपी में चुनावी माहौल के कारण कर्नाटक में उपजा हिजाब विवाद उत्तर प्रदेश में भी तूल पकड़ता दिख रहा है। कर्नाटक के उडुपी जिले में सरकारी कॉलेज में हिजाब पर पाबंदी के खिलाफ अब अलीगढ में भी विरोध शुरू हो गया है। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं ने हिजाब के समर्थन में अल्लाह-हू-अकबर के नारे लगाए।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next