उत्तरप्रदेश. उत्तरप्रदेश में लोकल बॉडी MLC के चुनावों का ऐलान कर दिया गया है. प्रदेश के 36 स्थानीय निकायों में 2 चरणों में चुनाव करवाया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक लोकल बॉडी MLC के चुनाव में पहले चरण में 3 मार्च को को वोट डाले जाएंगे. इस चरण में MLC की 30 सीटों के भाग्य का फैसला होगा.
वहीं दूसरे चरण में 7 मार्च को वोटिंग होगी. इस चरण में 6 सीटों के लिए मतदान किया जाएगा. दोनों चरण की वोटिंग के बाद 12 मार्च को नतीजे घोषित किए जाएंगे.
बता दें कि लोकल बॉडी MLC चुनाव में जनता सीधे वोट नहीं करती है. इसके बजाय ग्राम प्रधान, बीडीसी मेंबर, ज़िला पंचायत सदस्य और नगर निकायों के सभासद इसके लिए वोटिंग करते हैं.
राज्य सभा की तरह MLC का कार्यकाल भी 6 साल का होता है. इन्हें राज्यों का ऊपरी सदन और असेंबली को निचला सदन कहा जाता है. असेंबली से बिल पास होने के बाद विधान परिषद में जाते हैं. जहां पर गहनता से प्रत्येक मुद्दे पर चर्चा की जाती है. वहां से पास होने के बाद ही उन्हें पास होने के लिए गवर्नर को भेजा जाता है.