एप डाउनलोड करें

भाजपा वाले वोट मांगने आएं तो उनके सामने सिलेंडर रख देना : महंगाई पर बोले अखिलेश

उत्तर प्रदेश Published by: Paliwalwani Updated Sat, 05 Feb 2022 08:18 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उत्तरप्रदेश. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने शनिवार को भाजपा पर जमकर हमला बोला। कहा कि भाजपा के नेता घर-घर वोट मांगने आ रहे हैं, अब यह जब आएं तो उनके सामने सिलेंडर रख देना। यह लोग लाल रंग से घबराते हैं, सिलेंडर का भी रंग लाल ही होता है। पीएम मोदी के नकली समाजवाद का जवाब देते हुए कहा कि भाजपा के लोग नकली हैं, यहां जितना बड़ा नेता, उतना ही बड़ा झूठ बोलता है।

पूर्व सीएम शनिवार को अलीगढ़ में सपा-रालोद प्रत्याशियों के समर्थन में रामघाट रोड स्थित यश रेसीडेंसी में जनसभा करने पहुंचे थे। जनसभा से पहले प्रेसवार्ता में अखिलेश ने भाजपा पर खूब हमले बोले। कहा कि भाजपा का पहले चरण से ही सफाया होने वाला है। जबसे साइकिल-हैंडपंप साथ आए हैं, भाजपा के दरवाजे बंद हो गए हैं।

हमारे सहयोगी दलों ने तो कुंडी लगाई है, अब अलीगढ़ का मशहूर ताला भाजपा पर लगने वाला है और ऐसा ताला लगाना है जिसकी चाबी न बन पाए। पीएम मोदी के नकली समाजवादी का पलटवार करते हुए अखिलेश ने कहा कि भाजपा वाले झांसे देने वाले लोग हैं। छोटा नेता तो छोटा झूठ, बड़ा नेता तो बड़ा झूठ और उससे बड़ा नेता तो सबसे बड़ा झूठ। ऐसे झूठे भाजपा वालों की झूठी सरकार को हटाने का फैसला जनता ने कर लिया है।

जनता ने इस बार प्रदेश के मुख्यमंत्री को बदलने का मन बना लिया है। इस बार जो चुनाव हो रहा है। वह भाईचारा बनाम भारतीय जनता पार्टी है। भाजपा नफरत की राजनीति के साथ-साथ नकारात्मक राजनीति करती है। जबिक समाजवादी पार्टी भाईचारे गंगा-जमुनी तहजीब की राजनीति करती है और विकास की बात करती है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next