एप डाउनलोड करें

पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह नहीं रहे...देश के लिए अपूरणीय क्षति

उत्तर प्रदेश Published by: Paliwalwani Updated Sat, 21 Aug 2021 11:26 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उत्तर प्रदेश.  पूर्व सीएम कल्याण सिंह का आज दिनांक 21 अगस्त 2021 शनिवार शाम को निधन हो गया हैं. बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की हालत नाजुक बनी हुई थी. आज सुबह शनिवार को उनकी हालत फिर से बिगड़ गई. उनका डायलिसिस किया जा रहा है. डॉक्टर ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने की कोशिश में जुटे हैं. कल्याण सिंह की बिगड़ी सेहत की खबर पाकर सीएम योगी गोरखपुर का दौरा रद्द करके पीजीआई पहुंचे. कल्याण सिंह की तबीयत करीब दो महीने से खराब थी. लखनऊ के एसजीपीजीआई में उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया था. वे 89 वर्ष के थे. बीजेपी के वरिष्ठ नेता  कल्याण सिंह के निधन के बाद सीएम योगी ने अपना गोरखपुर दौरान निरस्त कर दिया. उनके निधन से देशभर में भाजपा कार्यकर्ताओं में गहरा शोक छा गया. पूर्व सीएम के निधन पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने विन्रम श्रद्वाजंलि अर्पित करने का तांता लग गया. 

बता दें. भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश से लेकर देश के हर कौने में कल्याण के द्वार खोलने वाले पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के स्वास्थ्य को लेकर पूरी पार्टी फिक्रमंद थी. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष के साथ गुरुवार देर शाम लखनऊ पहुंचे थे. संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआइ) में भर्ती वयोवृद्ध नेता का हालचाल जाना. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह कुछ दिनों से अस्वस्थ होने के कारण लखनऊ स्थित एसजीपीजीआइ में भर्ती थे. उन्हें 2 बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी देखने पहुंचे थे. लखनऊ के एसजीपीजीआई अस्पताल में अंतिम सांस ली. पिछले डेढ़ महीने से बीमार चल रहे कल्याण सिंह की स्थिति लगातार गंभीर बनी हुई थी.. आपके निधन से देश को अपूरणीय क्षति हुई. दुखद खबर से इंदौर मेरी पहचान सहित विभिन्न राजनीतिक दलों ने गहरा शोक व्यक्त किया.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next