उत्तर प्रदेश सरकार ने बिजली की नई दरें जारी करते हुए प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। बिजली की नई जारी दरों के मुताबिक, योगी सरकार ने अब शहरी घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के लिए 7 प्रति यूनिट के स्लैब को खत्म कर दिया है।
इसके साथ ही ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिए 6 रुपये वाले अधिकतम स्लैब को समाप्त कर दिया गया है। दरों में इस कटौती का फायदा प्रदेश के 2.9 करोड़ घरेलू उपभोक्ताओं को मिलेगा मौजूदा समय में प्रदेश में कुल 3.3 करोड़ बिजली उपभोक्ता है।