विवेक जैन
बागपत, उत्तर प्रदेश.
बागपत शहर में प्रथम शिव महापुराण महायज्ञ के छठे दिवस प्रातः शिव पुराण पूजा के उपरांत भोलेनाथ का रुद्राभिषेक किया गया. जिसमें प्रतिदिन की भांति आज भी मुख्य यजमान संजय प्रजापति, कुलदीप भारद्वाज, मनोज गोयल, नरेश गुप्ता, जगरेश प्रजापति, मास्टर अरुण रहे.
पूजा के उपरांत शाम को प्रसिद्ध कथा वाचक ईशान ज्योतिष गुरु आचार्य मनोज जोशी के मुखारविंद से फागुन मास में पहली बार शिवरात्रि के पावन अवसर पर प्रथम शिव महापुराण महायज्ञ बागपत में भोलेनाथ का विधि-विधान से विवाह कराया गया. विवाह के बाद ब्राह्मणों द्वारा माता पार्वती को उपदेश दिए गए व श्री कार्तिक जी के जन्म के बारे में विस्तार से बताया.
वही श्री कार्तिक जी के द्वारा तारकासुर का उद्धार किया गया. उसके उपरांत श्री गणेश जी के जन्म का वृतांत बहुत ही विस्तार से भक्तजनों को सुनाया. कथा में बागपत शहर के भक्तजन ब्रजमोहन भारद्वाज, राजू चौहान, डॉ. नरेंद्र माधव, गोपाल मोंटी चौहान, सभासद विनोद कुमार शर्मा, सभासद मणि बबली चौहान, प्रधान जी रोहित दीपांशु, सचिन बक्शी कमल जुनेजा, मोनू दिवाकर, रवि कश्यप, गौरव कश्यप, अंशुल शर्मा, सुनील व बागपत के समस्त सनातन धर्म प्रेमी उपस्थित रहे,