योगी सरकार के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश पुलिस में जल्द ही हजारों पदों पर भर्ती होगी। वित्त मंत्री ने ट्वीट किया- “यूपी पुलिस में जल्द होगी 40000 पदों पर भर्ती, चयन बोर्ड को मिला अधियाचन।”
यूपी सरकार ने यह ऐलान ऐसे वक्त में किया है, जब मंगलवार को ही प्रधानमंत्री कार्यालय ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले डेढ़ सालों में 10 लाख पदों पर भर्ती के निर्देश दिए हैं.
अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने बताया कि सीएम योगी ने आदेश दिया है कि अगले 1.5 वर्षों में कुल 40, 648 पद भरे जाएंगे। उन्होंने बताया कि रेडियो शाखा में 2430 पदों भर्ती के लिए लिखित परीक्षा जल्द ही आयोजित की जाएगी। इसके अलावा, कांस्टेबल और इसके समकक्ष पदों के लिए 26382, कांस्टेबल पीएसी के 8540, जेल वार्डर के 1582 सहित अन्य पदों पर भर्ती होगी। इसका अधियाचन पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड को मिल गया है. यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगा।
मार्च में मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के तुरंत बाद योगी आदित्यनाथ ने प्रत्येक विभाग के लिए 100-दिवसीय योजनाओं की घोषणा की थी, जिसमें पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड सहित प्रत्येक बोर्ड द्वारा 10,000 कर्मियों की भर्ती का लक्ष्य रखा गया था। लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए राज्य ने 9,500 से अधिक सब-इंस्पेक्टर और समकक्ष रैंक के अधिकारियों की भर्ती पूरी कर ली है।
ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट के अनुसार – यूपी में 1 जनवरी, 2020 तक लगभग 1.12 लाख पुलिस पद खाली पड़े थे। इसकी स्वीकृत संख्या 4.15 लाख के मुकाबले 3.03 लाख पद थे। आदित्यनाथ सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में 1.52 लाख पुलिस पदों को भरने का दावा किया है। सीएम ने अपने दूसरे कार्यकाल में प्रत्येक परिवार के कम से कम एक सदस्य को नौकरी या स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की महत्वाकांक्षी योजना बनाई है।
2017 में सत्ता में आने से पहले भाजपा ने 70 लाख नौकरियों और रोजगार के अवसरों का वादा किया था। इसमें दावा किया गया है कि राज्य सरकार ने लोगों को 3 करोड़ से अधिक रोजगार और स्वरोजगार के अवसर प्रदान किए हैं।