एप डाउनलोड करें

मायावती को बड़ा झटका : सांसद रितेश पांडे ने दिया बसपा से इस्तीफा

उत्तर प्रदेश Published by: paliwalwani Updated Sun, 25 Feb 2024 01:49 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उत्तर प्रदेश : बहुजन समाज पार्टी से सांसद रितेश पांडे ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया है. उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है. हालांकि बपसा के 9 विधायक अब भी अन्य दलों के संपर्क में हैं. इसमें से 5 बीजेपी, 2 कांग्रेस और 2 सपा के संपर्क में हैं.

लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ा झटका बहुजन समाज पार्टी को लगता हुआ दिख रहा है. बसपा के 10 में से 9 सांसद पार्टी से अपना अलग रास्ता अख्तियार कर सकते हैं.

लोकसभा चुनाव से पहले बसपा को एक और बड़ा झटका लगा है। उत्तर प्रदेश की अंबेडकरनगर लोकसभा सीट से सांसद रितेश पांडे ने रविवार को बसपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। वह उन 9 सांसदों में शामिल थे, जिन्होंने संसद के बजट सत्र के दौरान संसद भवन में पीएम मोदी के साथ लंच किया था।

लगाए गंभीर आरोप

सांसद रितेश पांडे ने मायावती के नाम एक्स पर पोस्ट कर कहा सार्वजनिक जीवन में बसपा के माध्यम से जब से मैंने प्रवेश किया, आपका मार्गदर्शन मिला, पार्टी पदाधिकारियों का सहयोग मिला तथा पार्टी के जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं ने मुझे हर कदम पर अंगुली पकड़कर राजनीति एवं समाज के गलियारे में चलना सिखाया। पार्टी ने मुझे उत्तर प्रदेश विधानसभा और लोकसभा में प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्रदान किया, पार्टी ने मुझे लोकसभा में संसदीय दल के नेता रूप में कार्य का अवसर भी दिया।

सांसद ने पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा- 'लंबे समय से मुझे न तो पार्टी की बैठकों में बुलाया जा रहा है और न ही नेतृत्व के स्तर पर संवाद किया जा रहा है। मैंने आपसे तथा शीर्ष पदाधिकारियों से संपर्क के लिए, भेंट के लिए अनगिनत प्रयास किये, लेकिन उनका कोई परिणाम नहीं निकला। इस अंतराल में में अपने क्षेत्र में एवं अन्यत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों से निरंतर मिलता-जुलता रहा तथा क्षेत्र के कार्यों में जुटा रहा।

बता दें अंबेडकरनगर से सांसद रितेश पांडे के भाजपा में शामिल होने की अटकले लगाई जा रही है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next