एप डाउनलोड करें

समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला, CM योगी ने बताया फाँसी की सजा पाने वाले आतंकी से थे रिश्ते

उत्तर प्रदेश Published by: Paliwalwani Updated Mon, 28 Feb 2022 10:08 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

कानपुर में एक चुनाव सभा को संबोधित करते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला करते हुए आतंकवादी के परिवार के साथ रिश्ता बताया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट में फांसी की सजा पाने वाले आजमगढ़ के आतंकवादी के पिता और परिवार का सपा के साथ रिश्ता है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ”मैं थोड़ी देर पहले अहमदाबाद के कोर्ट के फैसले को पढ़ रहा था। अहमदाबाद में सीरियल ब्लास्ट हुए थे, उसमें कई लोग मारे गए थे। उस ब्लास्ट के लिए जो आतंकवादी जिम्मेदार थे, उनमें आजमगढ़ का भी एक आतंकवादी था। इससे भी गंभीर बात है कि उस आतंकवादी को अदालत ने फांसी की सजा दी है।”

सीएम योगी ने आगे कहा, ”उस आतंकवादी के पिता का संबंध, समाजवादी पार्टी से है। अब अनुमान कर सकते हैं कि आपको आतकंवादियों के प्रति संवेदना व्यक्त करने वाले, आतंकवादियों के हित चिंतक या उनके प्रति सर्वस्व न्योछावर करने वाली पार्टी को जिताना है, या आपकी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन दिलाने वाली पार्टी को, यही आह्वान मैं करने आया हूं।’

2008 में हुआ था हमला, 38 दोषियों को फांसी 

गुजरात के अहमदाबाद शहर में 26 जुलाई 2008 को हुए आतंकी हमले में एक विशेष अदालत ने शुक्रवार को इसके 49 दोषियों में से 38 को फांसी और शेष 11 को उम्रकैद (मरने तक जेल में रहने) की सजा सुनाई। विशेष जज ए आर पटेल की अदालत ने गत 8 फरवरी को इस मामले के कुल 79 में 49 आरोपियों को दोषी करार दिया था और अन्य 28 को बरी कर दिया था। एक अन्य की सुनवाई के दौरान मौत हो चुकी है। सिविल अस्पताल और एलजी अस्पताल समेत 23 भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर उस दिन शाम साढ़े 6 बजे से पौने 8 बजे के बीच धमाके हुए थे, जिनमे 56 लोगों की मौत हुई थी और 240 लोग घायल हुए थे। इसके बाद उसी साल 28 से 31 जुलाई के  बीच सूरत शहर से 29 वैसे ही बम बरामद हुए थे जैसे अहमदाबाद के धमाकों में  इस्तेमाल किए गए थे।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next