एप डाउनलोड करें

Noida में बड़ा हादसा : स्पा सेंटर में लगी आग, 2 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश Published by: Paliwalwani Updated Fri, 18 Feb 2022 12:20 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नोएडा. नोएडा में बड़ा हादसा हो गया. यहां पर सेक्टर 53 में स्थित एक स्पा सेंटर में अचानक आग लग गई. आग में एक महिला सहित 2 लोगों की जलने से मौत हो गई. हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई. घटना की जानकारी पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को बुला कर आग पर काबू पाया गया. हालांकि अभी आग के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका है लेकिन बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के चलते ये आग लगी. पुलिस ने दोनों मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिए हैं.

दो दिन पहले ही खुला था स्पा

सेक्टर-53 स्थित गिझौड़ गांव में आशीर्वाद कांप्लेक्स में जकोजी नाम से एक स्पा संचालित था. जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम 5.30 बजे स्पा सेंटर में आग लगने की सूचना पर तीन दमकल गाड़ियों के साथ पुलिस मौके पर पहुंची और डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

एसीपी नोएडा रजनीश वर्मा ने बताया कि इस स्पा को दो दिन पहले ही खोला गया था. सेंटर में साफ सफाई के दौरान शाटसर्किट के कारण आग लग गई थी.

स्पा सेंटर में मैनेजर है मृतका

हादसे के दौरान झुलसे युवक युवती को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. महिला की पहचान राधा चौहान के तौर पर हुई है जो स्पा सेंटर की मैनेजर है. वहीं युवक की पहचान अंकुश आनंद के तौर पर हुई है.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next