एप डाउनलोड करें

उज्जैन न्यूज़: महाकाल मंदिर के गर्भगृह में 30 दिसम्बर से 3 जनवरी तक प्रवेश रहेगा बंद

उज्जैन Published by: Paliwalwani Updated Tue, 28 Dec 2021 02:39 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर में नए वर्ष में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमडऩे के पूर्व वर्षों के अनुभव को देखते हुए महाकाल मंदिर (Mahakaleshwar Temple) प्रबंध समिति ने गर्भगृह में आगामी 30 दिसम्बर 2021 से 3 जनवरी, 2022 तक प्रवेश बंद कर दिया है। यह आदेश 30 दिसंबर से लागू होगा और पांच दिन तक गर्भगृह में प्रवेश बंद रहेगा। हालांकि मंदिर प्रबंध समिति ने कोरोना वायरस के नये वेरिएंट ओमिक्रोन को देखते हुए भीड़ रोकने के अन्य कोई इंतजाम नहीं किये हैं। 

मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ ने सोमवार को बताया कि उक्त पांच दिनों तक भगवान की परंपरागत पूजा में सम्मिलित होने वाले पुजारी, पुरोहितों एवं कर्तव्यस्थ कर्मचारियों को इस प्रतिबंध से मुक्ति रहेगी। उन्होंने बताया कि इन्हें छोड़कर अन्य किसी भी व्यक्ति का गर्भगृह एवं नंदीहॉल में प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। श्रद्धालु नंदी मंडप के पीछे गणेशमण्डप के बेरिकेड्स से भगवान के दर्शन कर सकेंगे।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next