उज्जैन । (अमूल्य जायसवाल...) आज शाम को उज्जैन में रामनिधि अयोध्या संग्रह हेतु निकली वाहन रैली पर बच्चों और महिलाओं ने घरों की छत से पथराव कर कई कार्यकर्ता के घायल होने सूचना मिली और कई दोपहिया वाहन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई। महांकाल के समीप माता मंदिर बेगम इलाके की घटना। राम मंदिर निर्माण हेतु रैली के रूप में सहयोग राशि लेने निकले समग्र हिंदू समाज के कार्यकर्ताओं पर बेगम बाग में पथराव पुलिस- प्रशासन ने मोर्चा संभाला। आज शाम को शहर के विभिन्न क्षेत्रों से वाहन रैली के रूप में अलग-अलग टुकड़ी में समग्र हिंदू समाज के कार्यकर्ता अयोध्या में हो रहे श्री राम मंदिर निर्माण के लिए सहयोग राशि एकत्रित करने के लिए जन जागृति हेतु निकले थे। इस दौरान जब रैली बेगम बाग से गुजर रही थी तो अचानक पथराव शुरू हो गया जिससे कि अफरा .तफरी मच गई। खबर मिलते ही उज्जैन पुलिस. प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा स्थिति को समय रहते नियंत्रण में लिया गया। उक्त घटना को लेकर हिंदु वर्ग काफी नाराज बताए जा रहे है, और सख्त कार्यवाही को लेकर वरिष्ठ नेताओं से चर्चा कर रहे है।
● सार्वजनिक सूचना : महाकाल क्षेत्र में पत्थर बाजी करने वाले आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर 26 दिसम्बर दोपहर 2 बजे एसपी सत्येंद्र शुक्ल को ज्ञापन दिया जावेगा सभी उज्जैनवासी अपना विरोध प्रकट करने अवश्य पधारे ।
● आव्हान : स्वर्णिम भारत मंच उज्जैन 9827501268,07581888818
● पालीवाल वाणी ब्यूरों- Sunil Paliwal-Anil Bagora..✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406