उज्जैन : संघ सेवक मंच के राष्ट्रीय संरक्षक अमित शाह एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष शशांक सिंह की अनुमति एवं सहमति द्वारा राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशुतोष मिश्र के द्वारा शैलेंद्र सिंह बोरलिया को मध्य प्रदेश का प्रदेश प्रभारी पद पर नियुक्त किया गया.
जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उन्हें संगठन के प्रति कार्य करने के लिए बधाई देते हुए कहा कि क्षेत्र और समाज में किसी भी प्रकार का भेदभाव ना करते हुए जन जन तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाना है और सामाजिक कार्यों में संगठन को क्षेत्र में उच्च बुलंदियों तक पहुंचाने का कार्य करना है प्रदेश के प्रभारी शैलेंद्र सिंह बोरलिया ने यह शपथ लेते हुए पद स्वीकार किया कि जनसंघ सेवक मंच के माध्यम से जन-जन तक सरकारी योजनाओं और जनता की समस्या को सरकार तक पहुंचाने का कार्य करेंगे और जनता के हित के लिए हर संभव प्रयास करेंगे उनकी इस नियुक्ति पर राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष श्रीमती रीना सिंह राजस्थान वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री गोपाल शर्मा प्रदेश सचिव उत्तर प्रदेश श्रीमती चित्र पांडे मध्य प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष महिला श्रीमती हेमलता जी सभी वरिष्ठ तो द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।