उज्जैन :
(Ujjain) विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग (world famous jyotirlinga) भगवान महाकालेश्वर के मंदिर (Temple of Lord Mahakaleshwar) में महाशिवरात्रि पर्व (mahashivratri festival) पर श्रद्धालुओं के लिये सुगम दर्शन (easy darshan for devotees) की व्यवस्था करने के लिए कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को त्रिवेणी संग्रहालय में बैठक हुई।
इस दौरान कलेक्टर ने श्रद्धालुओं के प्रवेश तथा निर्गम की व्यवस्था तथा जूता स्टेण्ड की व्यवस्था समय-सीमा में सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। बैठक में महाशिवरात्रि पर्व पर महाकालेश्वर मंदिर में शीघ्र दर्शन व्यवस्था बन्द रखने का निर्णय लिया गया है। वहीं, लोक निर्माण विभाग को आवश्यक बेरिकेट्स की व्यवस्था अन्य जिलों से एक सप्ताह में करने के लिये कहा गया।
बैठक में बताया कि लगभग सात हजार मीटर लम्बाई के बेरिकेट की व्यवस्था हो गई है। शेष आसपास के जिलों से मंगवाए जाएंगे। कलेक्टर ने श्रद्धालुओं के पैर जले नहीं, इसलिये जूता स्टेण्ड के बाद दो किलो मीटर लम्बाई में एवं आवश्यकता अनुसार और अधिक कारपेट लगाने के निर्देश दिये हैं। साथ ही कहा है कि कारपेट रोल न हो, इसके लिये नामजद कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए। उन्होंने गत वर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्रद्धालुओं को पेयजल के लिये 250 मिली की बॉटल निशुल्क उपलब्ध कराने के लिये कहा है।
कलेक्टर ने बैठक में मन्दिर परिक्षेत्र के आसपास के अतिक्रमण हटाने के लिये नगर निगम को निर्देशित किया है तथा मन्दिर प्रशासक को आवश्यक एलईडी एवं सीसीटीवी लगाने के लिये कहा है। अस्थाई फायर स्टेशन, दिशा सूचक बोर्ड लगाने एवं अस्थाई मीडिया सेन्टर बनाने के लिये भी प्रशासक को निर्देशित किया गया है।
बैठक में पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, महाकालेश्वर मन्दिर समिति के सदस्य प्रदीप गुरू, राजेंद्र गुरू एवं श्रीराम गुरू, एडीएम संतोष टैगोर, प्रशासक संदीप सोनी, स्मार्ट सिटी सीईओ आशीष पाठक, एएसपी अभिषेक आनन्द, उप पुलिस अधीक्षक एसपीएस राठौर सहित विभिन्न विभागों के विभागीय अधिकारी मौजूद थे। (एजेंसी, हि.स.)