एप डाउनलोड करें

उज्जैन में आज श्री चारभुजानाथ जी महाप्रसादी एवं यात्री मिलन समारोह

उज्जैन Published by: Santosh joshi Updated Sun, 07 Aug 2016 02:53 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उज्जैन (म.प्र.)। श्री चारभुजा पैदल यात्री संघ इंदौर के संयोजक श्री संतोष हीरालाल जोशी (संटु) ने पालीवाल वाणी को बताया कि उज्जैन में आज श्री चारभुजानाथ पैदल यात्राी संघ इंदौर का उज्जैन में आज श्री चारभुजानाथ जी महाप्रसादी एवं यात्री मिलन समारोह
आयोजित किया जा रहा है। प्रतिवर्षानुसार के भांति इस वर्ष भी इंदौर से श्री चारभुजानाथ (गढ़बोर) राजस्थान को जाने वाले पैदल यात्रियों का सम्मान समारोह चिंतामन गणेश मंदिर के पास सूरज गार्डन उज्जैन, मध्यप्रदेश पर दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक यादगार पलों का स्मरण करते हुए यात्रा प्रारंभ करने से पूर्व सभी यात्रियों का मिलन समारोह इंदौर की जगह उज्जैन महाकाल की पावन नगरी आज किया जा रहा है। श्री चारभुजा पैदल यात्री संघ इंदौर क आयोजन में विशेष रूप से वैष्णव समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, विख्यात ज्योतिषाचार्य पंडित श्री जयप्रकाश वैष्णव (गुरु जी) के सानिध्य में होने वाले आयोजन में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश शासन के उर्जा मंत्री श्री पारसमल जैन होंगे। कार्यक्रम 7 अगस्त 2016 रविवार को दोपहर 12.00 बजे से 2.00 बजे तक आयोजित होगा । इस अवसर पर पालीवाल समाज इंदौर से कई समाजसेवी, वरिष्ठजन, युवा साथी कार्यक्रम के संयोज श्री संतोष जोशी के साथ कदमताल करते हुए उज्जैन कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। विशेष रूप से आयोजन के निवेदक श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज, उज्जैनवासियों ने पालीवाल बंधुओं को सादर आमंत्रित करते हुए आयोजन में पधारे अनुरोध किया।

आप व्यवस्था संभालेगे

व्यवस्थापक सर्वश्री रणछोड़ आंजना (काका साहब), रमेश पटेल, नारायण सिंह आंजना, बंशी प्रजापत, मुकेश व्यास, भोलाशंभु बागोरा, विजय जोशी (पार्षद), महेश गोयल, लालुराम दवे, मांगीलाल पुरोहित, प्रकाश व्यास, छगनलाल जोशी संभालेगे।

पालीवाल वाणी ब्यूरो से संतोष जोशी (जलज इंटरप्राईजेस) ✍
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-
Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...?

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next