उदयपुर । पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी उदयपुर की समाजसेवी श्री सुरेश पालीवाल की धर्मपत्नी श्रीमती तारा पालीवाल (ग्राम. वीरधोलिया) का आज दिनांक 4 दिसंबर 2020 को निज निवास 31 पोलो ग्राउंड, उदयपुर, राजस्थान में दुखद निधन हो गया। श्रीमती तारा पालीवाल एक आदर्श पत्नी एक आदर्श मां एवं एक आदर्श भगिनी थी। वह सेवाभावी, परिश्रमी, हंसमुख एवं मिलनसार महिला की एक मिशाल थी। निधन के समाचार मिलते ही पालीवाल ब्राहमण समाज उदयपुर में शोक की लहर दौड़ गई। आपके निधन पर समाज को अपूरणीय क्षति हुई है, जिसकी पुर्ति होना इस युग में संभव नहीं है। उक्त जानकारी पालीवाल दिशा के संपादक एवं मीडिया प्रभारी श्री महेश पालीवाल ने पालीवाल वाणी को दी।
● आत्मीय श्रद्वाजंलि : पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी उदयपुर के अध्यक्ष डॉ. भंवर हीरावत, कृष्ण पुरोहित उपाध्यक्ष, हेमंत पालीवाल महामंत्री, महेश जोशी मीडिया प्रभारी, पालीवाल ब्राह्मण समाज महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती प्रेमलता पुरोहित, आर. के. पुरोहित (बड़ा भाणुजा) उदयपुर,ं तारा देवी पालीवाल, पुष्पा पालीवाल, प्रेमलता पालीवाल, एचआर पालीवाल, पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर महिला अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा जोशी, उपाध्यक्ष श्रीमती लता पुरोहित ने समाज की ओर से गहरा शोक व्यक्त करते हुए आत्मीय श्रद्वाजंलि अर्पिती की।
● विशेष आग्रह : जनहित में प्रिय जनों से निवेदन है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन के आदेशों का पालन एवं सहयोग प्रदान करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-योगेश कुमार मेनारिया-एच आर पालीवाल...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406