उदयपुर.
उदयपुर की सरकारी स्कूल के एक छात्र की ओर से दूसरे छात्र पर चाकू से हमला किए जाने से घायल छात्र देवराज की आज 19 अगस्त 2024 सोमवार शाम पांच बजे मौत हो गई। डॉक्टरों ने घायल नाबालिग छात्र देवराज को मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के लिए उसके शव को मुर्दाघर ले जाया गया है...
छात्र की मौत के बाद उदयपुर के एमबी अस्पताल के बाहर पुलिस का भारी जाब्ता तैनात कर दिया गया है... उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, एसपी योगेश दाधीच और जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल मौके पर मौजूद हैं... अस्पताल के बाहर विभिन्न संगठनों के लोगों का जमावड़ा शुरू हो गया... पुलिस प्रशासन की ओर से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है...
16 अगस्त 2024 को उदयपुर में हुई चाकूबाजी में जो छात्र देवराज घायल हुआ था उसकी मौत हो चुकी है... खबर है कि यहां के एमबी अस्पताल में भर्ती छात्र की दोपहर को अचानक तबीयत बिगड़ी और उसने दम तोड़ दिया... मौत की खबर जैसे ही फैली वैसे ही पुलिस ने अस्पताल को छावनी में तब्दील कर दिया...
वहीं लोगों ने भी विरोध प्रदर्शन तेज करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी... मौके पर खुद कलेक्टर अरविन्द पोसवाल, एसपी योगेश गोयल सहित अन्य पुलिस-प्रशासनिक अमले ने मोर्चा संभाल रखा है... वहीं पूरे उदयपुर के चौराहों पर बड़ी संख्या में पुलिसिया जवान तैनात हैं... अफवाहें न फैले इसके लिए प्रशासन ने नेटबंदी भी लागू कर दी... इसी बीच राजस्थान के गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने कहा कि भजनलाल सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है... अपराधियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी... वहीं मुख्यमंत्री भजनलाल खुद भी इस मामले की लगातार मॉनिटरिंग में लगे हैं..!
घायल छात्र देवराज की मौत के बाद विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं की ओर से उदयपुर के एमबी अस्पताल की इमरजेंसी की घेराव किया गया... नाराज लोगों ने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की... गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने लोगों को धैर्य और शांति बनाए रखने की अपील की गई है... बेढम ने कहा कि यह घटना वाकई बेहद दुखद है... लोगों के गुस्से को देखते हुए मौके पर पुलिस का भारी जाब्ता तैनात किया गया है... शहर के सभी बाजारों में और सभी चौराहों पर पुलिस की टीमें तैनात की गई है... फिलहाल उदयपुर में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद है और चप्पे चप्पे पर पुलिस जाब्ता नजर आ रहा है...