एप डाउनलोड करें

माँ आँजणा युवा संगठन उदयपुर ने स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ डाँगी-पटेल छात्रावास में मनाया

उदयपुर Published by: M. Ajnabee-Kishan Paliwal Updated Wed, 19 Aug 2020 11:00 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उदयपुर । माँ आँजणा युवा संगठन, उदयपुर मुख्यालय के समस्त पदाधिकारियों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। समारोह में समाज के सभी जनप्रतिनिधियों का सम्मान हुआ, जिसमे उदयपुर नगर निगम वार्ड 24 पार्षद श्रीमती भगवती डाँगी, वार्ड 68 पार्षद श्रीमती रेखा डाँगी, बड़गांव उपप्रधान श्रीमती उषा डाँगी, पंचायत समिति सदस्य श्रीमती किरण डाँगी, शोभागपुरा सरपंच श्रीमती जशोदा डाँगी, भुवाणा सरपंच मोहन डाँगी, ईसवाल सरपंच मन्जु डाँगी, लखावली सरपंच मोहन डाँगी, पूर्व सरपंच थुर श्रीमती जमना डाँगी, पूर्व सरपंच शोभागपुरा श्रीमान सीताराम डाँगी, एमएलएसयु स्पोर्ट सचिव भीमराज जी, किसान नेता विष्णु पटेल, पंचायती राज मंत्रालय जिलाध्यक्ष वेणीराम जी, उपसरपंच-शम्भू जी मनवा खेड़ा, सरस्वती जी डाँगी बेडवास, सुमन डाँगी थुर, निमित डाँगी बेदला खुर्द ओर सभी वार्डपंच आदि का सम्मान किया गया। समारोह में सिंगर अनिल डाँगी(#पटेल_सरकार), यु ट्यूब चैनल #RJ_Zone व सभी कलाकरो को भी सम्मानित किया गया । इस अवसर पर संगठन के कार्यकर्ताओं में नरेन्द्र जी शोभागपुरा, दुर्गेश जी कलड़वास, दिनेश जी पंचोली, हिम्मत जी पुलां, भगवतीलाल जी कलड़वास, रोशन जी शोभागपुरा, प्रकाश जी शोभागपुरा, मुकेश जी शोभागपुरा, हीरा लाल जी शोभागपुरा, दिनेश जी डाँगी शोभागपुरा, रतन जी शोभागपुरा, विष्णु जी मनवा खेड़ा, अंबालाल जी मनवा खेड़ा, देवेन्द्र जी मनवा खेड़ा, नारायणलाल डांगी मनवाखेडा, रमेश डांगी मनवाखेडा, दिनेश डांगी मनवाखेडा, मोड़ीराम डांगी मनवाखेडा, तोलीराम डांगी मनवाखेडा, लक्ष्मीलाल डांगी मनवाखेडा, प्रकाश डांगी मनवाखेडा, गोपाल जी मानपुरा, लोगर जी मानपुरा, ओम जी सवीना, किशन जी सवीना, कैलाश जी सवीना, दिनेश जी थुर, पुष्कर जी पुलां, लॉ कॉलेज पूर्व अध्यक्ष सोहन जी, बाबूलाल जी सेलू, गणेश जी भुवाणा, रमेश जी भुवाणा, नारायण जी सबलपुरा, वेणीराम जी कानपुर ,शंकर जी भुवाणा, दिनेश जी ईसवाल, भंवर जी डांगियो का गुड़ा, कैलाश जी शोभागपुरा, हिम्मत जी भुवाणा, दिनेश जी लोयरा, जगदीश जी लोयरा, महेन्द्र जी लोयरा, कैलाश जी लोयरा, दिनेश जी लकड़वास, घनश्याम जी एकलिंगपुरा, किशन जी एकलिंगपुरा, दिनु डाँगी गोवला आदि सभी कार्यकर्ता उपस्थित हुए और संगठन द्वारा किये गए कार्यो का ब्यौरा प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में सामाजिक दुरी, सेनेटाइजर, ओर मास्क का अनिवार्य रूप से ध्यान रखा गया ओर सभी का टेम्प्रेचर चेक कर ही कार्यक्रम में शामिल किया गया। उक्त जानकारी सामाजिक समाजसेवी श्री विष्णु पटेल ने पालीवाल वाणी को दी। 

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️

? निःशुल्क सेवाएं :  खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app  सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next