एप डाउनलोड करें

उदयपुर अखिल भारतीय डांगी संघ की जिला कार्यकारिणी घोषित

उदयपुर Published by: Paliwalwani Updated Mon, 03 Jan 2022 10:10 PM
विज्ञापन
उदयपुर अखिल भारतीय डांगी संघ की जिला कार्यकारिणी घोषित
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उदयपुर : आज उदयपुर भारतीय दांगी क्षत्रिय संघ की कार्यकारिणी घोषित की गई. कार्यकारणी में जिला महामंत्री पद पर प्रभुलाल डांगी (कलडवास), कोषाध्यक्ष शंकरलाल डांगी (भुवाणा), उपाध्यक्ष पद पर लखाराम पटेल (टोडी), रुपलाल पटेल (घासा), नाथूलाल डांगी (गिगला), भूरालाल (काइयों का गुड़ा), संगठन मंत्री जोताराम (सल्लाडा), खेलमंत्री दिनेश डांगी (नांन्दवेल), लालूराम (गरडा), मार्गदर्शक मंडल में भेरुलाल डांगी, (मनवाखेडा), शंभूलाल डांगी (एकलिंगपुरा), रुपलाल डांगी (सुखेर), मंत्री अंबालाल डांगी (मनवाखेडा), हीरालाल डांगी (सुखेर) को मनोनीत किया गया है. जिलाध्यक्ष विष्णु पटेल ने पालीवाल वाणी को बताया कि पूरे जिले में प्रतिनिधित्व देने का प्रयास किया है. इस अवसर पर अखिल भारतीय दांगी क्षत्रिय संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरदी चंद डांगी प्रदेश महामंत्री मोहनलाल डांगी, प्रदेश उपाध्यक्ष केशव डांगी, नारायण डांगी, परमेश्वर डांगी, गोपाल डांगी, रोशन डांगी आदि मौजूद थे. यह कार्यक्रम में होटल कनिष्का में आयोजित हुआ. और शीघ्र ही प्रदेशस्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन निर्णय लिया गया. उक्त जानकारी विष्णु पटेल ने पालीवाल वाणी को दी.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next