उदयपुर :
पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी उदयपुर के समाज बंधुओं को बड़े दुख के साथ सूचित किया जाता है कि समाजसेवी स्वर्गीय श्री ख्याली लाल जी पुरोहित (पालीवाल) मुल गांव निवासी बड़ा भाणुजा की धर्मपत्नी श्रीमती शांता देवी पालीवाल का निधन आज दिनांक 25 जनवरी 2023 की शाम को हो गया हैं. जिनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 26 जनवरी 2023 को प्रात : 9ः00 निज निवास श्रीनाथ मंदिर के पास फोज बख्शी जी की हवेली उदयपुर, राजस्थान से प्रस्थान होकर अशोकनगर, उदयपुर, राजस्थान मोक्षधाम जाएगी.
आप सर्वश्री रमेश चंद्र पालीवाल, सुरेश पालीवाल एवं पुष्पा देवी की पूजनीय माताजी तथा गौरव पालीवाल, सौरभ पालीवाल की दादीजी थी. उक्त जानकारी समाजसेविका तारा देवी पालीवाल-उदयपुर ने पालीवाल वाणी को दी.
संपर्क सूत्र : रमेश पुरोहित 9414757116, सुरेश चंद्र पुरोहित 7568957013