एप डाउनलोड करें

शोक संदेश : पालीवाल समाज की समाजसेविका श्रीमती गोमती देवी जोशी का निधन, अस्थि संचय 19 को

उदयपुर Published by: Pulkit Purohit-Ayush Paliwal Updated Thu, 18 Feb 2021 03:11 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उदयपुर । पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी उदयपुर की समाजसेविका श्रीमती गोमती देवी धर्मपत्नी बह्मलीन पंडित नाथूलाल जी जोशी (ग्राम. आमली) का आकस्मिक निधन कल दिनांक 17 जनवरी 2021 बुधवार को हो गया। जिनकी अंतिम यात्रा दिनांक 17 फरवरी 2021 को निज निवास निवासी 11 घाणेराव की घाटी उदयपुर से अशोकनगर स्थित मोक्षधाम दाह संस्कार संपन्न हुआ। आप सर्वश्री कृष्णकांत जोशी, यशवंत जोशी, प्रेमलता जी, कांता जी की पूजनीय माताजी थी। पीहर पक्ष सर्वश्री गोपाल जी, महेश जी, दवेन्द्र जी (भतीजे) गुडला वाले हैं। उक्त जानकारी उदयपुर की समाजसेविका श्रीमती तारा देवी पालीवाल ने पालीवाल वाणी को दी।

अस्थि संचय (तीसरा) कार्यक्रम : दिनांक 19 फरवरी 2021 शुक्रवार को प्रात : 8 बजे

● विशेष आग्रह : समस्त सम्मानिय समाजजनों से अनुरोध है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें। इस दुख की घड़ी में पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। 

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Pulkit Purohit-Ayush Paliwal...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next