भांसोल की खेड़ी : पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी भांसोल की खेड़ी के परम आदरणीय वरिष्ठ समाजसेवी श्री केशुलाल जी उपाध्याय का आज दिनांक 14 दिसंबर 2021 को निधन हो गया. जिनकी अंतिम शवयात्रा दिनांक 15 दिसंबर 2021 को सुबह 10 : 00 बजे निज निवास भांसोल की खेड़ी तहसील मावली जिला उदयपुर, राजस्थान से प्रस्थान होकर भांसोल की खेड़ी मोक्षधाम जाएगी. आप सर्वश्री डालचंद उपाध्याय के काकाजी एवं भवानीशंकर के पूजनीय पिताजी तथा मुकेश उपाध्याय, घनश्याम उपाध्याय, कैलाश उपाध्याय (पालीवाल) के दादाजी थे. उक्त जानकारी पालीवाल समाज के सक्रिय समाजसेवक श्री कैलाश उपाध्याय (पालीवाल) इंदौर ने पालीवाल वाणी को उपलब्ध कराई.